बाराबंकी।
नगर कोतवाली इलाके में डीएम आवास के बाहर दिनदहाड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईट गुम्मे और लाठी डंडे चलने के साथ फायरिंग भी करी गयी। जिसमे गोली लगने से जहाँ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वही दो अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। तीनो को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ से तीनो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वही घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ दुराचार व जानलेवा हमले का आरोपी
गुरुवार की दोपहर नगर कोतवाली अंतर्गत फैज़ाबाद लखनऊ हाइवे पर उस वक़्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब डीएम आवास के सामने रियल एस्टेट कारोबारियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान हुई फायरिंग में तौफीक नाम के युवक की पीठ में गोली लग गयी वही उसका साथी अनवार व दूसरे पक्ष का प्रकाश वर्मा ईट गुम्मो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दिनदहाड़े गोली चलने की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने तीनो घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तीनो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पार्टनरशिप को लेकर साल भर से चल रहा था विवाद
बाराबंकी के एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि चन्दौली निवासी तौफीक, नाका सतरिख निवासी वाहिद, ढकौली निवासी सूरज मिश्रा व प्रकाश वर्मा चारो लोग राइज़िंग ब्रदर्स रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में पार्टनर थे।करीब साल भर पहले पैसों के लेनदेन को लेकर आपस मे हुए विवाद के बाद प्रकाश और सूरज ने तौफीक और वाहिद को कम्पनी से निकाल दिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी।
घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एएसपी सीएन सिन्हा ने बताया कि मारपीट के दौरान तौफीक की स्कोर्पियो गाड़ी में भी तोड़फोड़ करी गयी है। घटना के बाद एक पक्ष के सचिन मिश्रा व अमित और दूसरे पक्ष के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की छानबीन करी जा रही है। शीघ ही घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन / मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
3,173