सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के अधुर्जन पुरवा मजरे गाजीपुर निवासी कृष्ण कुमार रावत को दोबारा बहुजन समाज पार्टी का जिलाध्यक्ष बना कर संगठन को मजबूत करने व लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को मजबूती के साथ लडाकर जितवानें की जिम्मेदारी सौंपी है। केके रावत को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर अखिलेश अम्बेडकर, गयाशंकर कश्यप, विनय कश्यप, विजय कुमार, बराती लाल गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, तुलसी प्रसाद, पी पी गौतम, सूरज रावत, अजय गौतम, रंजीत कनौजिया, वंशीलाल, दिग्विजय गौतम, अनिल गौतम, नत्थाराम सोनकर, अरविंद यादव, अशोक आदि ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए बसपा सुप्रीमो के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मेले में उमडा आस्था का जनसैलाब
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
हनुमान जयन्ती एवं श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मंगलवार मेला में उमडा आस्था का जनसैलाब। हजारों नर नारी बच्चों ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि एवं हनुमान जी के मन्दिरों में प्रसाद चढ़ाकर अपने को कृतार्थ किया।मंगलवार को ब्रह्ममुहुर्त से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बड़े बाबा महतरिया साहेब बजरंगबली के जयकारे से कोटवाधाम को गुंजायमान किया। श्रद्धालुओं ने कोटवाधाम चौराहे पर हनुमान मन्दिर एवं बड़े बाबा के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर मनोवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: तेज़ रफ़्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौदा, मौक़े पर ही दर्दनाक मौत
एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने मंगलवार को राजस्व टीम के साथ तहसील क्षेत्र के धुसेडिया, सिरौलीगौसपुर, थानाडीह, मधनापुर खुर्दमऊ सहित एक दर्जन से अधिक पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी रैम्प टॉयलेट आदि बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौराज बीडीओ ने ग्राम प्रधानों, विद्यालय के प्रधानाध्यापको, लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 03 मोटरसाइकिले बरामद
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) युवा विंग का हुआ संगठन विस्तार
बाराबंकी।
भाकियू (टिकैत) युवा विंग के मध्यांचल अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी के निर्देशानुसार जिला कार्यालय पर संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बलराम यादव द्वारा विवेक कुमार शुक्ला, मोहम्मद अहमद, अखिलेश कुमार, मोहम्मद वसीम और नफीस अहमद को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर फरहान अख्तर, नवीन वर्मा, अशफाक अहमद समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
593