Search
Close this search box.

Barabanki News: सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार प्रसार एवं अराजक तत्वों से सतर्क रहे आम नागरिक – क्षेत्राधिकारी रामनगर

 

रामनगर-बाराबंकी।
अलविदा की नमाज, ईद, रामनवमी एवं अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत आज गुरुवार को कोतवाली रामनगर परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक की अध्यक्षता में किया गया। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय की संयोजकता में सम्पन्न बैठक में स्थानीय बुद्धजीवी, पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Barabanki News: “त्यौहारो के मद्देनजर शाम को ना हो विद्युत कटौती”  डीएम सत्येन्द्र कुमार ने अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए निर्देश

क्षेत्राधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शासन प्रशासन त्यौहारो के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी गंभीर है। इसलिए ऐसा कोई भी कृत्य नही किया जाए जिससे शांति सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि यहां सभी त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए जाने की परंपरा रही है, आप लोग आगे भी ऐसे ही आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार प्रसार एवं अराजक तत्वों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने बालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। यदि कोई भी समस्या आती तो आप हमें या अन्य अधिकारियों को जानकारी दें। जिससे हम समय रहते आपस में बैठकर समस्या का समाधान कर सकें।
विज्ञापन
थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने भी सभी से शांति एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में मौजूद डॉ सलीम ने बताया हमारी अलविदा की नमाज 12:45 बजे से लेकर 1:30 बजे तक तथा ईद की नमाज सुबह 6 से लेकर 9 बजे तक संपन्न हो जायेगी। इस मौके पर बार संगठन महामंत्री सुरेश त्रिपाठी, सभासद रिंकू शुक्ला, राजेश शुक्ला, एसएसआई चंद्रहास मिश्र, एसआई सुभाष चंद्र यादव, वीरपाल सिंह, दीवान दिनेश पाल, कांस्टेबल कुलदीप सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Barabanki News: रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात युवक के शव को लेकर रेलवे पुलिस और मसौली पुलिस मे हुआ विवाद

यह भी पढ़ें : Barabanki News: पत्नी के प्रेमी को मारने के लिए पति ने रची ख़ौफ़नाक साज़िश, पत्नी भी बनी ख़ूनी साज़िश का हिस्सा, दोनों गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Barabanki News: हर्रई आश्रम के चर्चित बाबा परमानन्द का दिल का दौरा पड़ने से निधन, अशलील वीडियो सामने आने के बाद 2016 में हुआ था गिरफ्तार

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18670
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!