Search
Close this search box.

Barabanki News: “त्यौहारो के मद्देनजर शाम को ना हो विद्युत कटौती”  डीएम सत्येन्द्र कुमार ने अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए निर्देश

 

बाराबंकी।
अलविदा की नमाज, चैत्र नवरात्रि व रामनवमी पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज गुरुवार को डीआरडीए गांधी सभागार में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाराबंकी जनपद शान्तिप्रिय जिला है और पूर्ण विश्वास है कि अपनी परम्परा को कायम रखते हुए जनपद में आगामी त्यौहार सकुशल सम्पन्न होंगे।

यह भी पढ़े : Barabanki News: हर्रई आश्रम के चर्चित बाबा परमानन्द का दिल का दौरा पड़ने से निधन, अशलील वीडियो सामने आने के बाद 2016 में हुआ था गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए परस्पर सहयोग व सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नवरात्रि के पण्डाल या ईद की नमाज इत्यादि जो भी आयोजन किए जाए इसमें यातायात किसी भी प्रकार से बाधित न हो। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान लाउडस्पीकर की ध्वनि बहुत अधिक न हो, जिससे किसी को परेशानी उठानी पड़े। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी और समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, खासकर ईदगाह में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति बनी रहे। विशेषकर शाम के बाद विद्युत की कटौती न की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्धजन समाज में अगुआ के रूप में माने जाते है हम सभी का दायित्व है कि सभी त्यौहार हर्षोउल्लास व शान्ति के साथ मनाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न आने पाए।
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन की भ्रामक व झूठी खबरों पर कड़ी नजर है और ऐसा करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व के अनुभवों से आश्वस्त हूॅ कि आगामी त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित समुदाय के प्रबुद्धजनों से समाज में परेशानी पैदा करने वाले असामाजिक या आपराधिक तत्वों को संज्ञान में लाने का अनुरोध किया। उन्होेंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें और परस्पर आपसी समन्वय बनाकर काम करें। प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे है ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए।
बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने पीस कमेटी को सम्बोधित किया और विभिन्न बिन्दुओं से समिति को अवगत कराया। दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सदभावना व भाई चारे के साथ मनाया जाएगा। अंत में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों को आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की गयी और उनको मतदान करने की शपथ भी दिलायी गयी।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एस एन सिन्हा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला पंचायतीराज अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित विभिन्न समुदायों के सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Barabanki News: मारफीन तस्कर पर चला पुलिस प्रशासन का चाबुक, गैंगेस्टर एक्ट के तहत लाखों की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़े : Barabanki News: रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात युवक के शव को लेकर रेलवे पुलिस और मसौली पुलिस मे हुआ विवाद

यह भी पढ़े : Barabanki News: पत्नी के प्रेमी को मारने के लिए पति ने रची ख़ौफ़नाक साज़िश, पत्नी भी बनी ख़ूनी साज़िश का हिस्सा, दोनों गिरफ्तार

रिपोर्ट – सरला यादव

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18661
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!