बाराबंकी।
देवा थाना क्षेत्र के सालारपुर के पास मंगलवार को हुए बस हादसे में मृतक छात्राओं के अन्तिम संस्कार में शामिल होने आज बुधवार को रामनगर ब्लॉक के ग्राम पर्वतपुर व मदरहा पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। तनुज पुनिया ने कहा की कांग्रेस परिवार इस दुःख की घड़ी में मृतक, घायल व दिव्यांग हुये छात्रों व उनके परिवारजनों के साथ हैं।
तनुज पुनिया ने बस हादसे को बहुत ही दर्दनाक हादसा बताते हुए कहा कि इस भयानक दुर्घटना में तीन बच्चियों की जीवन लीला समाप्त हो गयी। किसी बच्चे का हाथ कट गया है तो किसी का पैर कट गया है तथा कुछ बच्चे गम्भीर रूप से घायल है। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन बस हादसे में आपनी जान गवां बैठी छात्राओ के परिवारजनों को कम से कम 25 लाख रूपये, अपना अंग गवांकर दिव्यांग हो चुके छात्रों का उच्च स्तरीय इलाज व कृत्रिम अंग की व्यवस्था के साथ साथ कम से कम 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा गम्भीर रूप से घायल छात्रों का उचित इलाज कराने के साथ ही 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता यथाशीध्र परिजनों को देकर दुःख की इस घड़ी में उनके दुःख दर्द को कम करने तथा बच्चों की देख रेख में मदद के लिए उपलब्ध कराये।
तदोपरान्त इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने पूर्व सांसद डा०पी०एल० पुनिया तथा कांग्रेस जनों के साथ विकास खण्ड देवां के ग्राम गोपालपुर बेलहा पहुँचकर तीन बार के विधायक रहे छोटेलाल यादव के शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और उनके अंन्तिम संस्कार में शामिल हुये। उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शिव बहादुर वर्मा, अजय रावत, के0सी0 श्रीवास्तव, सुरेन्द्र वर्मा, फरीद अहमद, सरफुद्दीन, सद्दाम हुसैन आदि कांग्रेसजन उनके साथ मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,126