हैदरगढ़-बाराबंकी।
जालसाज़ ने एटीएम से पैसा निकालने गए युवक का कार्ड बदलकर कुछ ही घंटो में बैंक खाते से 01 लाख 35 हज़ार रुपए उड़ा दिए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित अपना बैंक स्टेटमैंट लेकर जालसाज़ के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर मुख्यालय तक चक्कर काट रहा है। लेकिन पैसा वापस मिलना तो दूर एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी उसकी रिपोर्ट तक नही दर्ज हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली हैदरगढ़ के पूरेताले सिंह मजरे अंसारी गांव निवासी रोडवेज कर्मी अमित सिंह ने बीती 17 मार्च की सुबह अपने बेटे सुमित को अपना पीएनबी बैंक का एटीएम देकर पैसा निकालने कस्बा हैदरगढ़ भेजा था। क़स्बे में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में सुमित ने कार्ड लगाया तो पैसा नहीं निकला। इसी दौरान उसके पीछे खड़े एक अज्ञात युवक ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड लेकर मशीन में ट्राई करने का दिखावा किया। इसी बीच जालसाज युवक ने हाथ की सफाई दिखाते हुए कार्ड बदलकर पीएनबी बैंक का ही दूसरा कार्ड सुमित को वापस कर दिया। जिसके बाद सुमित कार्ड लेकर दूसरे एटीएम से पैसा निकालने चला गया।
कुछ देर बाद अमित के मोबाइल पर बछरावां मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप द्वारा बैंक खाते से 15 हज़ार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। अमित ने समझा कि एटीएम से पैसा न निकल पाने के कारण बेटे ने पेट्रोल पंप से निकलवा लिया होगा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप द्वारा पच्चीस हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया तो अमित को शंका हुई और उसने जब अपने बेटे को फोन किया तो पता चला कि उनका एटीएम कार्ड जालसाज ने बदल दिया है
यह भी पढ़े : Barabanki News: अलग अलग सड़क हादसों में महिला व दो बच्चों समेत आधा दर्जन घायल, ज़िला अस्पताल रेफर
जालसाजी का पता लगते ही अमित तत्काल घर से निकल कर भिटरिया मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप जा ही रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक दूसरे पेट्रोल पंप से पच्चीस हजार रुपए निकालने का मैसेज आ गया। अमित की माने तो जालसाज़ ने उनके एटीएम कार्ड से दो घंटे में ही विभिन्न पेट्रोल पंपों से 1 लाख 35 हजार रुपए निकाल लिए। अमित ने बताया कि उसने उसी समय हैदरगढ़ कोतवाली जाकर तहरीर दी और संबंधित पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज देखकर जालसाज की पहचान करने की फरियाद की। लेकिन पुलिस ने उसे अगले दिन आने का कह कर लौटा दिया।
अमित की माने तो लगातार कई दिन कोतवाली हैदरगढ़ के चक्कर काटने के बाद भी जब रिपोर्ट दर्ज नही हुई तो उसने जिला मुख्यालय जाकर साइबर क्राइम के आफिस में भी शिकायत की। लेकिन अभी तक जालसाज का पता चलना तो दूर रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की गई है। जिसके चलते पीड़ित व उसका परिवार पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध है। इस संबंध में जब हैदरगढ़ कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी से जानकारी करी गयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,543