बाराबंकी।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी करके राजनीतिक गलियारों में चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। रविवार देर रात जारी हुई पांचवीं सूची में भाजपा ने पूर्व विधायक और मौजूदा ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत के नाम का ऐलान कर पहली लिस्ट में जगह बनाने वाले वर्तमान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की बची खुची उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
आपको बताते चले कि वर्तमान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत बीजेपी के उन 51 सांसदों में शामिल थे जो 02 मार्च को जारी हुई पहली लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। लेकिन 03 मार्च को वायरल हुई सांसद के तथाकथित अशलील वीडियो ने सारा खेल ही बदल दिया। वीडियो वायरल करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद सांसद ने सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली। पार्टी आलाकमान से मिली फटकार के बाद सांसद उपेन्द्र सिंह रावत को निर्दोष साबित न होने तक चुनाव न लड़ने का एलान भी करना पड़ गया। जिसके बाद भाजपा का टिकट पाने के लिए तमाम दावेदारो और उनके समर्थकों ने मोर्चा संभाल लिया।
कौन बनेगा प्रत्याशी को लेकर चल रही कयासबाजी तब और भी रोमांचक हो गयी जब तीन दिनों तक क्षेत्र और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के बाद 07 मार्च को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत एक बार फिर से सक्रिय होकर राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में नज़र आने लगे। इतना ही नही बल्कि टिकट पर अपनी दावेदारी जताने के लिए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बाकायदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जनता के लिए लम्बी चौड़ी अपील भी जारी कर डाली। जिसमे उन्होंने विरोधियों पर डीप फेक AI तकनीक से वीडियो बना कर साज़िश का इल्ज़ाम भी लगा दिया।
अपनी अपील में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने समर्थकों को यहां तक भरोसा दिला दिया कि जल्द ही वो निर्दोष साबित होकर प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच होंगे। ख़ास बात यह रही कि इस अपील के नीचे अपने नाम के साथ उन्होंने सांसद बाराबंकी व भाजपा प्रत्याशी लोकसभा 53 बाराबंकी लिखकर टिकट के तमाम दावेदारों की धड़कनें तेज़ करने के साथ ही तमाम राजनीतिक पंडितो को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। सांसद की अपील सामने आने के बाद हर कोई ये कयास लगा रहा था कि पार्टी हाईकमान प्रत्याशी का चेहरा बदलेगा या एक फिर मौजूदा सांसद ही प्रत्याशी के तौर पर सामने होंगे। लेकिन आज रविवार देर रात जारी हुई पांचवीं लिस्ट ने इन तमाम कयासों पर विराम लगाने के साथ ही सांसद की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,668