Search
Close this search box.

Lucknow News: ग़रीबो और ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही गुल फाउंडेशन की रमज़ान किट

 

लखनऊ।
रहमतों और बरकतों के महीने माह-ए-रमज़ान में जहाँ  मुस्लिम समाज के लोग रोज़ा रख रहे और इबादत करके अल्लाह पाक से अपनी बख्शीश की दुआएं मांग रहे हैं। वही लखनऊ की एक सामाजिक संस्था घर घर जाकर मुस्तहिक़ लोगो को उनकी ज़रूरत का सामान मुहैया करा रही है। सामाजिक संस्था की ये कोशिश जहां गरीबों के चेहरो पर खुशी की झलक बिखेर रही है। वही समाज के संपन्न लोगो को आगे आकर ज़रूरतमंद लोगो की मदद करने का संदेश भी दे रही है।
विज्ञापन
हम बात कर रहे है सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली गुल फाउंडेशन की जिसने हर साल की तरह इस साल भी रमज़ान के मुबारक मौके पर आज सोमवार को अपने उजरियांव गोमतीनगर स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 200 गरीब व ज़रूरतमंद लोगो को रमज़ान किट और एक जोड़ी कपड़ा देकर उनकी मदद करने का नेक काम अंजाम दिया। इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष गुलेराना सईद के साथ फाउंडेशन की सेक्रेटरी ज़ोया और उपाध्यक्ष सीमा भी मौजूद रही।  

यह भी पढ़े : Barabanki News: इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन एवं इंडियन आइडल फेम अरूणिता कांजीवाल के नाम रहा अनुभूति 2K24 का अंतिम दिन

फाउंडेशन की अध्यक्ष गुलेराना सईद ने बताया कि हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फरमान है कि आपका पड़ोसी अगर भूखा सो जाए तो आपकी इबादत कोई काम की नहीं है। इस लिए हमारी संस्था विगत कई सालों से रमज़ान के मुबारक मौके पर ऐसे ज़रूरतमंद लोगो तक मदद पहुँचाने का काम कर रही है। जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही और घरों में खाने तक को नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले हमारी संस्था घर घर सर्वे पर ऐसे लोगो को चिन्हित करती है जिनके लिए दो वक्त का खाना जुटा पाना भी बहुत मुश्किल का काम होता है। फिर उन्हें रमज़ान किट उपलब्ध करायी जाती है।
विज्ञापन
फाउंडेशन की सेक्रेटरी ज़ोया ने बताया कि रमज़ान किट में हम ज़रूरतमंद लोगो को एक महीने का राशन जिसमे एक एक किलो चना, मटर, लाल मसूर, चने की दाल, बेसन, बिरयानी चावल, 5 किलो रोज खाने वाला चावल, 10 किलो आटा, एक एक लीटर रिफाइंड तेल व डालडा, 250 ग्राम देसी घी, तीन किलो शक्कर, 500 ग्राम सिवई, रूहअफजा, आधा किलो चाय पत्ती, दो दो सौ ग्राम गरम मसाला व मेवा के साथ ही एक जोड़ा कपड़ा भी उपलब्ध कराते हैं
विज्ञापन
फाउंडेशन की उपाध्यक्ष सीमा ने बताया कि इस रमजान हमारी संस्था ने 400 गरीब परिवारों तक रमज़ान किट पहुँचाने का लक्ष्य रखा है। जिसके क्रम में आज सोमवार को 200 परिवारों को रमजान किट का वितरण किया गया है। कल बुधवार को खुर्रमनगर में आयोजित कार्यक्रम में 100 वा उसके बाद जुमेरात को पुराने लखनऊ के चौपटिया में भी 100 ज़रूरतमंद परिवारों को रमज़ान किट का वितरण हमारी संस्था की तरफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रमज़ान के अलावा होली और दीवाली में भी हमारी फाउंडेशन गरीबों जरूरतमंदों का ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री का वितरण करते हुए हर फेस्टिवल को बड़े ही धूमधाम से मनाती आ रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाला युवक गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया मुकदमा

रिपोर्ट – कामरान अल्वी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

19114
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!