Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Barabanki News: SDM पवन कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित, CO आलोक पाठक भी रहे मौजूद

 

रामनगर-बाराबंकी।
रंगों के त्योहार होली, इबादतों के महीने रमज़ान तथा लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार को उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार की अध्यक्षता में थाना रामनगर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक समेत बड़ी तादाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Lucknow News: ग़रीबो और ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही गुल फाउंडेशन की रमज़ान किट

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए आपसी प्रेम से रंगो का त्योहार मनाए। होलिका दहन संबंधित कही कोई दिक्क़त हो तो प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होने कहा कि जबरदस्ती किसी पर रंग न डाले और विवाद से दूर रहें। चुनाव का समय है शांति बनाए रहें। सीओ आलोक पाठक ने कहा कि शराब पीकर त्योहार न मनाए व मोटर सायकिल पर सवार होकर हुड़दंग न करें। तीन सवारी बैठाने वाले का चालान कर दिया जाएगा। कोतवाल रत्नेश पांडेय ने कहा कि सभी लोग हिल मिल कर त्योहार मनाए। किसी की भावनाओं को आहत न करें।जिनको रंग पसंद नहीं उन पर न डाले तथा गलत संदेश सोशल मीडिया पर न फैलाए।
विज्ञापन
इस अवसर पर चेयरमैन राम सरन पाठक, पूर्व चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, बार महामंत्री सुरेश त्रिपाठी, डा सलीम, चंद्र प्रकाश ने भी विचार व्यक्त कर सभी से आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील करी। बैठक में सभासद इसरार अहमद, राहुल जायसवाल, उदय प्रताप, रमेश राठौड़, केडी खान, मोहम्मद उस्मान, राजेश शुक्ला, पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी, ग्राम प्रधान अजय तिवारी, राजेश कुमार, अब्दुल मन्नान, राजेश अवस्थी, सब इंस्पेक्टर चंद्रहास मिश्र, राम मूर्ति, धर्मेंद्र सिंह राठौर , उमेश यादव, रविंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Barabanki News: नवागत तहसीलदार महिमा मिश्रा को अधिवक्ताओं ने समस्याओं से कराया अवगत

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur city & district

559
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें