Search
Close this search box.

Barabanki News: पूजा अर्चना से लगेगी तनुज पुनिया की चुनावी नैया पार या ‘अपनो’ की भीतरघात से बनेगा पांचवी हार का कीर्तिमान ?

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को बाराबंकी की जनता ने जिस तरह पूर्व के चार चुनावो में एकतरफा नकारा है उसके चलते विपक्ष के नेता उन्हें ‘हार का बेताज़ बादशाह’ बता कर अपनी चुनावी सभाओं में उनका उपहास बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। वही रविवार को पीएल पुनिया ने जब कुन्तेश्वरधाम पहुंच कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर बेटे को विजय श्री दिलाने की कामना की। इसके बाद विरोधियो ने यह कहते हुए चुटकी लेना शुरू कर दिया कि पुत्र की लगातार हार ने कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के मन में भी पुत्र के राजनीतिक भविष्य को लेकर संशय खड़ा कर दिया है।

गौरतलब है कि विरोधी ही नही बल्कि खुद कांग्रेस से जुड़े हुए कई लोगो का भी यही मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में तनुज की नैया पार होगी इसे लेकर पीएल पुनिया खुद संशय में है। यही वजह है कि पुत्र को पांचवीं हार से बचाने के लिए पीएल पुनिया ऐसे कई राजनीतिक ठिकानों पर भी हाज़िरी लगाते दिखायी दे रहे हैं जहां से बीते 15 सालों से उन्होंने दूरी बना रखी थी। पुनिया के आगमन से पहले जिले में कांग्रेस की राजनीति का केंद्र रही मोहसिना किदवई की कोठी से सालो तक दूरी बनाए रखने के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव में मोहसिना किदवई की कोठी में तनुज पुनिया का केंद्रीय चुनाव कार्यालय बनवाना भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर के पुरातन छात्रों ने रोली टीका, बैज अलंकरण एवं अंगवस्त्रम पहना कर गुरुजनों को किया सम्मानित

चर्चा तो इस बात की भी जोरो पर है कि गठबंधन की मजबूरी में भले ही समाजवादी पार्टी के नेता सार्वजनिक सभाओ में तनुज के लिए वोट की अपील करते नज़र आ रहे हो लेकिन पर्दे के पीछे कुछ और भी खिचड़ी पक रही है। इसके अलावा हाल के दिनों में कई सपा नेताओ के साथ साथ खुद पीएल पुनिया के बेहद करीबी लोग जिस तरह बगावत का बिगुल बजा कर भाजपा में शामिल हुए हैं उसके चलते भी तमाम तरह की चर्चाओं को बल मिल रहा है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: विदाई के दौरान नशे में धुत वर और वधु पक्ष में मारपीट, 09 लोग गंभीर रूप से घायल

पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी का झण्डा बुलंद करने वाले पुराने कांग्रेसी भी नाम न उजागर करने की शर्त पर पीएल पुनिया पर परिवार वाद को बढावा देने और जिले में कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बना देने का आरोप लगा रहे हैं। उन्हें इस बात का मलाल है कि चाहें विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का पुनिया मनमानी करते हुए लगातार चुनाव हारने वाले अपने पुत्र को आगे कर देते हैं और चुनाव लड़ने की चाह में सालों सालों कुर्सी और दरी ढोने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओ को अपना दिल मसोस कर रह जाना पड़ता है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: लिफ्ट देने के बहाने भाजपा नेता व ग्राम प्रधान ने दलित युवती से किया रेप, मुकदमा दर्ज लेकिन नही हुई गिरफ्तारी

कांग्रेस से जुड़े कई लोग तो यहां तक कहते सुने जा रहे हैं कि तनुज के बाद उनकी पत्नी श्रद्धा पुनिया को भी रामनगर, ज़ैदपुर या बाराबंकी सदर में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है। जिसके चलते खुद समाजवादी पार्टी के नेताओ के सामने भी गठबंधन धर्म निभाने या अपनी राजनीतिक ज़मीन बचाने जैसी असमंजस की स्थिति खड़ी हो गयी है। ऐसे में कांग्रेस को पीएल पुनिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाये जाने से नाराज़ कांग्रेस नेताओं समेत सपा नेताओ द्वारा भीतरघात की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े : Barabanki News: डुप्लीकेट दवाएं बेचे जाने की शिकायत पर मेडिकल स्टोर पर छापा, 30 हज़ार की दवाएं सीज

बाराबंकी में अपनी इंट्री के बाद पीएल पुनिया ने जिस तरह कांग्रेस पार्टी के सभी संगठनो पर अपना एकाधिकार स्थापित किया और पुराने समर्पित चेहरों को किनारे लगा कर अपनी खुशामद और जी हुजूरी करने वाले लोगो को पदों की मलाई खिलाई है उसके चलते कांग्रेस के ही एक बड़े वर्ग की नाराजगी तनुज की राह दुश्वार बना सकती है इस संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। इन तमाम चर्चाओं और संभावनाओं के बीच कुन्तेश्वरधाम में जलाभिषेक के बाद महादेव प्रसन्न होकर तनुज की चुनावी नैया को पार लगाते हैं या सपा और कांग्रेस की भीतरघात के चलते तनुज अपना पुराना इतिहास दोहराते हुए अबकी बार पांचवीं हार का कीर्तिमान बनाते हैं यह तो 04 जून को ही पता लगेगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: दूध एवं दुग्ध उत्पाद में मिलावट खोरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को सौंपा गया मांग पत्र

यह भी पढ़े : Barabanki News: बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्षी दलों पर जमकर गरजे भाजपा के अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18687
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!