जैदपुर-बाराबंकी।
लोकनिर्माण विभाग द्वारा करवाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य को मानक विहीन बताते हुए स्थानीय लोगो ने आज रविवार को सड़क पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है। लोगो का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जेई द्वारा ठेकेदार पर अंकुश नही लगाया जा रहा है। जिसके चलते ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में मनमानी करी जा रही है।
मामला बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैदपुर से बबुरा बांध मार्ग का है। जहां पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा बबुरा बांध मार्ग के डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मानक विहीन तरीके से डामरीकरण कराया जा रहा है। गोबर मिट्टी की सफाई किये बगैर ही ठेकेदार लापरवाही पूर्वक सड़क बना रहा है। जिससे बनने के बाद शीघ्र ही यह सड़क जर्जर अवस्था में पहुंच जाएंगी।
ग्रामीणों ने बताया कि इसके संबंध में ठेकेदार से वार्ता करी गयी व जेई को भी अवगत कराया गया। लेकिन मनमानी के चलते कार्य को सही तरीके से नहीं कराया जा रहा हैं। जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताया है। वही इस संबंध में जेई ने बताया की काम मानक के अनुसार ही किया जा रहा हैं। कुछ जगहों पर गिट्टी उखड़ रही है। ग्रामीणों की शिकायतो को संज्ञान में लेते हुए उक्त जगहों को ठीक कराया जायेगा।
यह भी पढ़े : Barabanki News: आग का गोला बना भूसे से लदा हाफ डाला, शार्ट सर्किट की जतायी जा रही आशंका
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
657