Search
Close this search box.

Barabanki News: नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 500 मरीज़ों का हुआ उपचार

 

फतेहपुर-बाराबंकी।
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में आज रविवार को सूरतगंज ब्लॉक के ग्राम बारिया ठाकुरद्वारा में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा 500 मरीज़ों की जांच व उपचार किया गया। शिविर का शुभारंभ जनपद बाराबंकी के संघसंचालक डॉ आर एस गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया।

यह भी पढ़े : Barabanki News: सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाला युवक गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया मुकदमा

शिविर में आये करीब 500 मरीज़ों का मुख्य रूप से फिजिशियन डॉ0 राजेश कुशवाहा, डा0 रंजय गुप्ता, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ0 आरएस गुप्ता, जनरल सर्जन डॉ0 रोहित प्रसाद, डॉ0 वीबी पाठक, डॉ0 अग्निश, डा0 हर्षिता, मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के पीडियाट्रिशियन डॉ0 अरुण गौतम, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ0 अनुपमा टिबडेवाल, डा0 भबिता, ऑर्थोसर्जन डॉ0 अमित वर्मा, डॉ0 रोहित अग्रवाल, डॉ0 प्रखर गर्ग, आप्थैल्मोलॉजिस्ट डॉ0 संजीव साहू, ईएनटी सर्जन डॉ0 राकेश मिश्रा, डेंटल सर्जन डॉ0 आयुष्मान सिंह, साइकियाट्रिक में डॉ0 आरती यादव तथा क्रिटिकल केयर में डॉ0 मुदित मेहरोत्रा आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित करी।
विज्ञापन
शिविर में आए मरीजों का आवश्यकतानुसार आंखों का परीक्षण, फिजियोथैरेपी एवं खून की जांच आदि किया गया तथा एक्स-रे के लिए मरीजों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज भेजा गया। हाथ में विकृति वाले कई बच्चों को जिला चिकित्सालय पर बुलाया गया जिनका ऑपरेशन ऑर्थो सर्जन डॉ0 अमित वर्मा तथा जनरल सर्जन डॉ0 रोहित प्रसाद करेंगे। हृदयाघात के मरीज को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय बाराबंकी रिफर किया गया।
विज्ञापन
शिविर में पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में फिजियोथेरेपिस्ट धीरज वर्मा, ऑडियोमेट्रिस्ट संदीप कुमार गुप्ता, ऑप्टोमेट्रिस्ट राजीव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज के चीफ फार्मासिस्ट धनंजय सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर के एनएमएस राकेश कुमार पाठक तथा प्रशिक्षित फार्मासिस्ट के रूप में सुधाकर सिंह वर्मा, मो.आसिम, शुभम वर्मा, जितेंद्र, संजय यादव, श्रवण, रवि यादव, मोहित वर्मा, अनिल यादव, शरद गुप्ता, अमरेंद्र, सुधांशु तिवारी, दुर्गेश तिवारी, दुष्यंत कुमार, सौरभ, आकाश यादव, प्रवीण कुमार, राजीव कुमार जयबिन्द, प्रवीण वर्मा, विकास आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
शिविर के आयोजन की देखरेख नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के जिला महासचिव डॉ0 रोहित प्रसाद तथा एकेडमिक सचिव डॉ0 अमित वर्मा, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अवध प्रान्त संगठन मंत्री आरपी सिंह विसेन तथा एनएमओ के सहसचिव डा रंजय गुप्ता ने किया। शिविर के समापन पर रा.स्वं.संघ के जिला प्रचारक सुदीप द्वारा शिविर में सहयोग देने वाले चिकित्सकों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। शिविर में खंड प्रचारक चक्रपाणि दत्ता, ग्राम प्रधान सूरतगंज अरविंद कुमार गुड्डू, पूर्व प्रधान बरैया रामानंद वर्मा, प्रधान महमूदपुर प्रतिनिधि अमीर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार,सह व्यवस्था प्रमुख अभिषेक वर्मा अंशुल, प्रधान मुकदौली बबलू वर्मा तथा ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज शेखर हयारण आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े : Barabanki News: इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन एवं इंडियन आइडल फेम अरूणिता कांजीवाल के नाम रहा अनुभूति 2K24 का अंतिम दिन

रिपोर्ट – चौधरी उस्मान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!