Search
Close this search box.

Barabanki News : क्विज़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं डायट मेंटर ने मेडल व प्रशस्ति देकर किया सम्मानित

 

मसौली-बाराबंकी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिज़ा मिर्ज़ा की देखरेख मे मसौली ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव मे विकास खण्ड स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिज़ा मिर्ज़ा एवं डायट मेंटर महेंद्र यादव ने मेडल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े : यूपी के गाजीपुर में दिल दहलाने वाला हादसा, 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आकर आग का गोला बनी बारातियों से भरी बस, 05 की मौत, दर्जन भर झुलसे

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/ गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के क्रम मे शासनादेश के अनुसार प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में विज्ञान, गणित के बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित आकलन, द्वितीय चरण में उत्तीर्ण बच्चों का बहुविकल्पीय दस प्रश्न एवं लघु उत्तरीय तीन प्रश्नों पर आधारित आकलन, तीसरे चरण में क्वालीफाई बच्चों का विषय आधारित बिंदु पर व्याख्या, साक्षात्कार में परीक्षा संपन्न हुई।

विकासखंड स्तरीय नामित तीन सदस्य समिति में खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर व विज्ञान एआरपी द्वारा सकुशल सुचितापूर्ण प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। जिसमें कक्षा 6 में यूपीएस बडगांव के दुर्गा प्रथम, यूपीएस करपिया के हर्षित कुमार द्वितीय, यूपीएस डमौरा के सहदेव तृतीय, कक्षा 7 में यूपीएस अतरौली के अमन प्रथम, यूपीएस अमदहा के दीवान द्वितीय व यूपीएस मसौली की अर्चना गौतम तृतीय एवं कक्षा 8 में यूपीएस न्योला करसंडा के नितिन प्रथम, यूपीएस बड़ागांव के प्रतीक द्वितीय व यूपीएस करपिया के दयाशंकर वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिजा मिर्जा और डायट मेंटर महेंद्र यादव द्वारा पुरुस्कृत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, देश मे लागू हुआ CAA, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता, ममता – अखिलेश की सामने आई प्रतिक्रिया

बीईओ सुश्री फिजा मिर्जा ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर चयनित बच्चे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर ब्लॉक का नाम रोशन करें। इस मौके पर एसआरजी अवधेश पांडेय, संजय कुमार श्रीवास्तव, एआरपी डॉ बनवारी लाल, विवेक गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उमेश वर्मा, रामपाल, पदमिनी वर्मा, उषा देवी, सरला देवी, रिचा सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षाएं व छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18656
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!