फतेहपुर-बाराबंकी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विकास खण्ड फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज में भारत स्काउट एवं गाइड इकाई बाराबंकी के जिला मुख्य आयुक्त डॉ0 रामकुमार गिरी, बीएसए बाराबंकी संतोष कुमार देव पांडे के मार्गदर्शन एवं बीईओ फतेहपुर श्रीमती आराधना अवस्थी के निर्देशन में विद्यालय दिवस प्रभारी श्रीमती आकांक्षा, सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र यादव एवं श्रीमती सर्वेश सिंह के संयोजकत्व में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कब कमिश्नर व अकाॅदमिक रिसोर्स पर्सन फतेहपुर प्रमोद कुमार प्रमोदानन्द व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इसके उपरांत अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत अभिनदंन एवं आतिथ्य सत्कार किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत और नृत्यनाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। यूपीएस की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर उद्बोधन एवं आत्म रक्षा के गुणों का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम संपादित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला कब कमिश्नर व अकाॅदमिक रिसोर्स पर्सन फतेहपुर ने अपने उद्बोधन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधी दुनिया के अधिकार, रक्षा, लैंगिक समानता, शिक्षा, उद्यमशीलता, एवं सर्वांगीण विकास से ही विकास का पथ प्रशस्त होगा। जहाॅ॑ तक बराबरी के मौके की बात करें तो शहरों से ज़्यादा गाॅवों में जागरूकता लाने की महती आवश्यकता है। इसके लिए मात्र महिला दिवस के माध्यम से ही नहीं अपितु प्रतिदिन, प्रतिपल सोच में परिवर्तन करना होगा। हम सभी को अपने घर की मातृ शक्ति को ही लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा समझना व यही समझाना है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से प्राथमिक विद्यालय बिहुरी की सहायक अध्यापक स्नेहा बैसवार सहित विद्यालय की आँगनबाड़ी कार्यकत्री अलका रानी, ज्ञानवती देवी, गीता सरोज, रसोइया शर्मा देवी, सुनीता 1, सुनीता 2, बसन्ती देवी सहित दर्जनों की संख्या में गांव की सम्मानित महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़े : Barabanki News : सड़क पर अचानक सामने आए बंदर से टकरा कर गिरी बाइक, 02 लोग घायल, 01 की हालत गंभीर
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
268