Search
Close this search box.

Barabanki News : इलेक्टोरल बॉण्ड की जानकारी सार्वजनिक करने को लेकर तनुज पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्टेट बैंक के बाहर किया धरना प्रदर्शन

 

बाराबंकी।
देश की सबसे बडी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की चुनावी बॉण्ड योजना को असंवैधानिक मानते हुये उस पर रोक लगाने के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलो को इस योजना के तहत प्राप्त चन्दे का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। सर्वोच्च अदालत द्वारा भारतीय स्टेट बैक को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी 6 मार्च से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौपने के निर्देश से सत्तारूढ दल में बेचैनी व्याप्त है। क्योकि 2017 में योजना की शुरूआत के बाद से राजनैतिक दलो को सामूहिक रूप से 12 हजार करोड से अधिक धन मिला है जिसमे सिर्फ अकेले भाजपा को 6,566.11 करोड प्राप्त हुये है।

यह भी पढ़े : Barabanki News : सड़क पर अचानक सामने आए बंदर से टकरा कर गिरी बाइक, 02 लोग घायल, 01 की हालत गंभीर

उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के इंडिया गठबन्धन से सम्भावित प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर स्टेट बैक आफ इण्डिया के समक्ष धरना प्रर्दशन में देते हुए कहा कि “सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी एसबीआई द्वारा 6 मार्च 2024 तक चन्दे की जानकारी  सार्वजनिक नही की गयी और एस0बी0आई0 ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अवेदन दायर कर जानकारी साझा करने के 30 जून 2024 तक समय की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस आवेदन से जाहिर होता है कि भाजपा द्वारा वित्तीय अनिमित्ताओ और कालेधन के स्रोत को छुपाने के लिये भारतीय स्टेट बैक का उपयोग किया जा रहा है। क्योकि देश की सबसे बडे और पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत बैक द्वारा चुनावी बांड की जानकारी देने के लिये 30 जून तक का समय मांगा जाना साबित करता है, कि भाजपा सरकार और भारतीय स्टेट बैक की मिलीभगत है। जिसे उजागर करने के लिये आज यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कहा कि चुनाव में कालेधन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का व्यापक स्वागत हुआ है। जब बैक चन्दे सम्बन्धी जानकारी साझा करेगा तब चुनिन्दा कारपोरेटस के साथ अपने सम्बन्धो के उजागर होने से चिन्तित मोदी सरकार बैंक पर दबाव डाल रही है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप में तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, रामहरख रावत, मो0 इजहार सिद्दीकी, मो0 इरफान कुरैशी, वीरेन्द्र प्रताप यादव, रामानुज यादव, सना शेख, मो0 आरिफ, मुइनुद्दीन अंसारी, सुरेन्द्र शर्मा टप्पू, जसवन्त यादव, अजीत वर्मा, सौरभ पाण्डेय सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

यह भी पढ़े : बाराबंकी : तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, मौक़े पर ही दोनों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18666
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!