Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाराबंकी : त्रिलोकपुर व्यापार मंडल इकाई का हुआ गठन, राजकुमार यादव बने अध्यक्ष, हर्षित कुमार गुप्ता को चुना गया महामंत्री

 

त्रिलोकपुर-बाराबंकी।
कस्बा त्रिलोकपुर में कई वर्षों से भंग चल रही व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप जैन व विशेष अतिथि रविनन खजांची के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला व प्रदेश स्तरीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के समक्ष नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलायी गयी व प्रमाणपत्र सौंपे गए।इस अवसर पर व्यापारी नेता प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि मौजूदा समय में सभी कारोबारी लाइसेंस ऑन लाइन है। खाद्य पदार्थ हो या GST सभी का पंजीकरण के साथ साथ रिटर्न भी ऑनलाइन आयकर की तरह से किया जा रहा है। डिजिटल इण्डिया से लाभ मिल रहा है। लेकिन इसमें सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। प्रदीप जैन ने कहा कि संगठित रहे और मौज से व्यापार करें। व्यापारी नेता रविनन खजांची ने कहा कि फूड विभाग में सैंपलिंग के दौरान आपके पास मौजूद पदार्थ का बिल अनिवार्य होता है। यदि किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी आए तो व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को ज़रूर बताए, इससे आपका उत्पीड़न नही हो पाएगा।त्रिलोकपुर व्यापार मंडल की नवगठित इकाई में राजकुमार यादव को अध्यक्ष, हर्षित कुमार गुप्ता को महामंत्री, रामगोपाल वर्मा को कोषाध्यक्ष, आलोक जायसवाल संगठन मंत्री, गुलशन कुमार उर्फ मोनू मीडिया प्रभारी, विष्णु कुमार, ताजिर राईन, विपुल जैन, अनिल गुप्ता, सूर्य प्रकाश शुक्ला व विमल कुमार नाग को मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रदीप बाजपेई, मनोज कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, नवनीत पांडे, विष्णु नाग समेत त्रिलोकपुर कस्बे के सैकड़ों व्यापारी और जनपद एवं प्रदेश स्तरीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

3110
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!