Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाराबंकी : ढाबे पर चाय नाश्ते के लिए रुकी बस और हो गयी 25 लाख की चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 

रामसनेही घाट-बाराबंकी। 
ढाबे पर चाय नाश्ते के लिए रुकी बस से दो यात्रियों के बैग चोरी हो गए। पीड़ितों के मुताबिक एक के बैग में 15 लाख के जेवर तथा दूसरे के बैग में 10 लाख रुपए की नगदी थी। दो सवारियों के बैग गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी बाराबंकी भी मौके पर पहुँच गए और सीओ रामसनेहीघाट को टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे दिल्ली से 33 सवारियों को लेकर गोरखपुर के लिए निकली गोला बस सर्विस की डबल डेकर बस BR 28P 4133 आज रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे बाराबंकी जनपद की कोतवाली रामसनेही घाट अंतर्गत कोटवा सड़क के सालासर ढाबे पर जलपान के लिए रुकी थी। बस रुकने पर सभी यात्री जलपान व लघुशंका के लिए नीचे उतर गए। कुछ समय बाद जलपान कर जब यात्री वापस बस में चढ़े तो आशीष वर्मा और अरविंद श्रीवास्तव नाम के दो यात्रियों के बैग गायब मिले। ढाबे पर खड़ी बस से यात्रियों के बैग चोरी होने की घटना से हड़कंप मच गया। पीड़ितों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी।मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा को गोरखपुर के बसंतपुर निवासी व्यापारी आशीष वर्मा ने बताया कि उनकी गोरखपुर में ज्वैलर्स की दुकान है। दिल्ली से जेवर की खरीददारी करने गए थे। बैग में सोने व हीरे के लगभग पन्द्रह लाख रूपये के जेवर रखे थे। जबकि दिल्ली की एक मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले सिद्धार्थनगर के पंडितपुर महोना निवासी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि 19 फरवरी को छोटे भाई की इंगेजमेंट और 4 मार्च को शादी होनी है। उसी के लिए शनिवार को बैंक से 10 लाख निकलवा कर घर जा रहा था। दस लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीओ जटा शंकर मिश्रा को टीम गठित कर जांच शुरू करवाने का आदेश दिया। सीओ जटा शकंर मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

2870
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!