UP News:
सीतापुर में हुजूर पाक ﷺ की आमद के 1500 साल पूरे होने पर बड़े इमामबाड़ा कजियारा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 56 लोगों ने किया रक्तदान।

सीतापुर, उत्तर प्रदेश।
हुजूर पाक ﷺ की आमद के 1500 साल पूरे होने की खुशी में सीतापुर के कजियारा स्थित बड़े इमामबाड़ा में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारम्भ धार्मिक व सामाजिक हस्तियों ने संयुक्त रूप से किया और जरूरतमंदों की मदद करने के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
धार्मिक और सामाजिक नेताओं ने किया उद्घाटन
शिविर का शुभारम्भ मुफ्ती सफवान अतहर, शिया धर्मगुरु इश्तियाक साहब और समाजसेवी मस्त हफीज रहमानी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हुजूर पाक ﷺ का संदेश यही है कि सबसे बेहतर इंसान वह है जो दूसरों के काम आए।

70 ने कराया पंजीकरण, 56 ने किया रक्तदान
शिविर में कुल 70 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 56 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में कई महिलाएं भी शामिल रहीं।

प्रमुख रक्तदाताओं में फरहत इनाम, बुशरा अनवर, मौलाना अब्दुल मतीन, अदनान आरिफ, शादाब, मसूद, शारिब, फैजान असलम, अली अनवर, अल्कमा कमाल, सैफ रजा, मोनिस अनवर, मो. जीशान, मो. सलमान, अताउर रहमान, मो. नौशाद, अबुजर रहमान, कामरान जैदी, मुजीब अहमद, डॉ. अरशद जमील, एडवोकेट फैज अब्बास समेत अन्य लोग शामिल रहे।
रेडक्रॉस सोसाइटी और संस्थाओं का सहयोग
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर सभापति संजीव मेहरोत्रा, सचिव ललित श्रीवास्तव, उपसभापति फरहत बेग सनी, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी जाहिद अली अंसारी, डॉ. प्रवीन गुप्ता, इमरान खां, आफताब खां सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
इसके अलावा जमीअत उलमा-ए-हिन्द के जिला अध्यक्ष मस्त हफीज रहमानी, सचिव हाफिज इमरान अली, कारी अब्दुल रहमान, राहत हुसैन, फ़ैज़ी रिज़वी, शुजा हैदर जाफरी, कायम रजा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सराहनीय योगदान रहा।
आयोजकों का सम्मान
शिविर के आयोजन में फराज अमजद, शारिक मुस्तफा और रियाज अहमद की मुख्य भूमिका रही। अंत में बड़े इमामबाड़ा के अध्यक्ष फरीद मोहसिन ने रक्तकोश प्रभारी डॉ. पूजा यादव और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: विवाहिता ने मंदिर में प्रेमी से रचाई शादी, पति ने अपने सामने भरवाई मांग; बोला -– “मुझे नीले ड्रम में नहीं जाना है”
-
UP News: साधु के वेश में छिपे दरिंदे ने फीमेल डॉग से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: सपा नेता अयाज़ खान का दुस्साहस, एक बार फिर बैनरों पर खुद को बताया चेयरमैन – रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक
-
Barabanki: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर
-
Lucknow: “भाजपा करोड़ों की भूमि कौड़ियों में खरीदकर मुनाफाखोरी करना चाहती है” — अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















