UP News
अलीगढ़ के धनसारी गांव में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति यूसुफ की हत्या। तेजाब से जलाया शव। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया, प्रेमी फरार।

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश।
अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव धनसारी में 28 वर्षीय यूसुफ खां की बेरहमी से हत्या और उसके बाद शव को तेजाब से जलाकर पहचान मिटाने की सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मामले की तह तक पहुंची पुलिस को बड़ा सुराग मिला—इस खौफनाक कत्ल की साजिश खुद यूसुफ की पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर रची थी।
हत्यारो ने बर्बरता की सारी हदें की पार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, यूसुफ की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई। पहले उसके हाथ पीछे से बांध दिए गए, फिर तेज धारदार हथियार से पेट पर कई वार किए गए। हत्या के बाद शव को तेजाब से जलाया गया, ताकि पहचान न हो सके। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि चेहरा पहचानना मुश्किल था और शरीर गलने लगा था। यहां तक कि सिर के बाल तक गायब थे।
चार दिनों तो झाड़ियों में पड़ा रहा शव
चार दिन तक शव गांव जखेरा के एक बंद ईंट भट्ठे की झाड़ियों में पड़ा रहा, जिसमें कीड़े लग चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और अहम साक्ष्य जुटाए। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त यूसुफ के कपड़े और चप्पल से की गई।
पुलिस पूछताछ में पत्नी का कबूलनामा: ‘प्रेमी के साथ जाना चाहती थी, पति बन रहा था रोड़ा’
एसपी देहात अमृत जैन ने 3 अगस्त को बताया कि मृतक के पिता भूरे खां की तहरीर पर पत्नी तबस्सुम, उसके प्रेमी दानिश और अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली, जिसमें पत्नी और प्रेमी के बीच लंबी बातचीत के साक्ष्य मिले।

पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में तबस्सुम ने स्वीकार किया कि वह दानिश के साथ रहना चाहती थी, लेकिन यूसुफ इसके खिलाफ था। घटना वाले दिन तबस्सुम ने पति के घर से निकलने की सूचना प्रेमी दानिश को दी, जिसके बाद सुनियोजित ढंग से हत्या को अंजाम दिया गया।
दोस्ती की आड़ में पत्नी से संबंध, और फिर… हत्या
मृतक के ममेरे भाई मुबीन सैफी ने खुलासा किया कि दानिश ने यूसुफ से दोस्ती कर उसके घर आना-जाना शुरू किया था। इसी दौरान उसका तबस्सुम से अवैध संबंध बन गया। परिजनों का आरोप है कि दानिश ने पहले यूसुफ को नौकरी का झांसा देकर विश्वास जीता और फिर उसी पर वार कर डाला।
यूसुफ की शादी नौ साल पहले मड़राक की रहने वाली तबस्सुम से हुई थी। उनके दो बेटे – असलान (6) और अदनान (4) हैं। परिवारवालों का कहना है कि तबस्सुम का व्यवहार हाल ही में बदल गया था। वह अक्सर फोन पर दानिश से बात करती थी, जिससे यूसुफ परेशान रहता था और विरोध करता था।
पुलिस का दावा: जल्द होंगे सभी आरोपी गिरफ्तार
सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयान हत्या की पुष्टि करते हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर तत्परता से जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि,
“बहुत जल्द सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।”
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया ‘ख़ारिज’, CM योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
-
Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















