Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा 

Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा 

Barabanki

रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले में सनसनीखेज महिला कांस्टेबल विमलेश पाल हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। स्वाट, सर्विलांस और मसौली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में मृतक के पति इंद्रेश मौर्या को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने रेप केस से बचने के लिए शादी की थी, लेकिन बाद में पीछा छुड़ाने और पैसों के विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, मृतक का पर्स और वैगनार कार भी बरामद कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

30 जुलाई 2025 को मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव में महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का शव एक खेत में मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। मृतका की बहन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति इंद्रेश मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
आरोपी पति इंद्रेश मौर्य

जांच में पता चला कि विमलेश और इंद्रेश की दोस्ती 2017 में हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन जब विमलेश ने शादी की बात की तो इंद्रेश ने इनकार कर दिया। इसके बाद विमलेश ने आत्महत्या की धमकी दी। इसी बीच, इंद्रेश की दूसरी जगह शादी तय हो गई। तब विमलेश की तहरीर पर इंद्रेश के खिलाफ रेप का मुकदमा (धारा 376/506) दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर हत्या

पुलिस ने बताया कि रेप केस से बचने के लिए इंद्रेश ने आर्य समाज मंदिर में विमलेश से शादी कर ली। इसके बाद विमलेश के बयान के आधार पर रेप का केस बंद कर दिया गया। हालांकि, इंद्रेश विमलेश को अपनी पत्नी के रूप में नहीं रखना चाहता था। वह उससे पीछा छुड़ाने की साजिश रचने लगा। इसके अलावा, इंद्रेश ने विमलेश के नाम पर बैंक लोन भी लिया था, जिसके पैसों को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

कैसे रची हत्या की साजिश?

इंद्रेश ने विमलेश की हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की। 27 जुलाई को वह एक परीक्षा देने के बहाने बाराबंकी आया। उसने लखनऊ में अपने मामा के घर से वैगनार कार ली और अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। वह मसौली थाना क्षेत्र के भयारा गांव पहुंचा और विमलेश का इंतजार करने लगा। जब विमलेश बिंदौरा पुल के पास मिलीं, तो इंद्रेश ने उनसे बातचीत की। इसी बीच जब विमलेश लघुशंका के लिए खेत की तरफ गईं, तो इंद्रेश ने मौका देखकर उनके सिर पर पीछे से लोहे की रॉड से कई वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा 

हत्या के बाद क्या किया?

हत्या के बाद इंद्रेश शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। वह लखनऊ और फिर सुल्तानपुर चला गया। पुलिस को शक न हो, इसके लिए उसने विमलेश के फोन पर कई बार कॉल भी किया। बाद में वह बाराबंकी लौटकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था, तभी पुलिस टीम ने उसे भयारा रोड से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

बरामद सामान:

  • हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड
  • वैगनार कार (UP 32 CC 8480)
  • मृतका का पर्स (पहचान पत्र, एटीएम और 3,505 रुपये नकद)

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!