Barabanki: हाईवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का अर्धनग्न शव, साथी सिपाही पर दर्ज कराया था रेप का मुकदमा; इलाके में दहशत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Barabanki मसौली में हाईवे किनारे महिला पुलिसकर्मी का शव मिलने से हड़कंप. विमलेश नाम की युवती सुबेहा थाने में तैनात थी. एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पूरी खबर पढ़ें.

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: बाराबंकी के मसौली में हाईवे किनारे महिला पुलिसकर्मी का शव मिलने से हड़कंप. विमलेश नाम की युवती सुबेहा थाने में तैनात थी. एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पूरी खबर पढ़ें.


मसौली, बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव में बुधवार सुबह हाईवे किनारे एक महिला पुलिसकर्मी का तीन दिन पुराना शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव अर्द्धनग्न अवस्था में था, और उसे कुत्ते और कौवे नोच रहे थे। जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। सूचना मिलते ही मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह बिंदौरा में लखनऊ-अयोध्या हाईवे किनारे एक महिला सिपाही का शव पड़ा देखा गया। शव अर्द्धनग्न अवस्था में था और उसके पास ही पैंट पड़ी मिली, जिसे बाद में पुलिसकर्मियों ने पहनाया। महिला ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और उसका चेहरा जलाया गया था। उसकी वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर विमलेश नाम लिखा था, लेकिन पीएनओ (पुलिस नंबर) अंकित नहीं था।

सुबेहा थाने में तैनात थी विमलेश?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला पुलिसकर्मी की उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है और वह बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थी। सूत्रों के अनुसार रविवार को वो महादेवा ड्यूटी के लिए अपनी रवानगी कराकर थाने से निकली थी। इसके बाद आज बुधवार को उसकी तीन दिन पुरानी लाश बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 
Barabanki मसौली इलाके में हाइवे किनारे मिला महिला कांस्टेबल का अर्धनग्न शव
फाइल फ़ोटो मृतका विमलेश
उच्चाधिकारी मौके पर, जांच जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए मसौली थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और शव को कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Barabanki मसौली में हाईवे किनारे महिला पुलिसकर्मी का शव मिलने से हड़कंप. विमलेश नाम की युवती सुबेहा थाने में तैनात थी. एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पूरी खबर पढ़ें.
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, “वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर विमलेश नाम लिखा है। हम यह पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं कि शव विमलेश का ही है या किसी और का। हालांकि शव वर्दी में है, लेकिन मृतका पुलिसकर्मी ही है, इसकी पुष्टि का प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा।
साथी सिपाही पर दर्ज कराया था रेप का मुकदमा
आईजी प्रवीण कुमार के मुताबिक मृतका विमलेश के अपने साथी सिपाही के साथ संबंध थे। मृतका द्वारा पूर्व में साथी सिपाही के खिलाफ रेप का एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। हालांकि बाद में न्यायालय पर अपने 164 के बयान में विमलेश ने आरोपी के साथ कोर्ट मैरिज होने का भी बयान दिया था। उन्होंने बताया कि इस बिंदु पर भी गहनता के साथ जांच की जा रही है। आरोपी सिपाही से पूछताछ के लिए उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मोटिव के साथ हत्या की गई है। 

दहशत और सवालों का माहौल
महिला पुलिसकर्मी का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस रहस्यमयी मौत का खुलासा हो सकेगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!