UP News
मरने से पहले दीवार पर लिखा सिपाही का नाम, सुसाइड नोट और ऑडियो क्लिप भी बरामद; सिपाही निलंबित, केस दर्ज

हरदोई, उत्तर प्रदेश।
हरदोई जिले के हरिहरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस चौकी के बाहर एप्लिकेशन लिखने का काम करने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी के कथित तौर पर सिपाही से अवैध संबंधों से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
युवक का शव रविवार सुबह हरिहरपुर पुलिस चौकी से मात्र 70 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान रंजीत कुमार यादव (30) पुत्र सुरेश सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में आरोपी सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
क्या है पूरा मामला?
हरिहरपुर निवासी रंजीत कुमार यादव (30) की शादी छह साल पहले हुई थी। उसके परिवार में पत्नी रीता देवी और दो छोटी बेटियां, प्रज्ञा (5) और सलोनी (3) हैं। परिजनों के अनुसार, रंजीत की पत्नी रीता का हरिहरपुर चौकी में तैनात सिपाही शेष कुमार से अवैध संबंध था।
जब रंजीत को इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इस बात से परेशान होकर रंजीत ने अपनी पत्नी से एसपी ऑफिस में शिकायत करने की बात कही। पति-पत्नी के बीच हुई इसी बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें रंजीत अपनी पत्नी से कह रहा है कि वह एसपी से शिकायत करेगा, जिस पर पत्नी उसे उकसाती हुई सुनी जा रही है।
सुसाइड नोट और वायरल ऑडियो बना सबूत
रविवार सुबह 4 बजे रंजीत का शव हरिहरपुर पुलिस चौकी से 70 मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। इस दौरान परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जांच के दौरान पुलिस को रंजीत की गुमटी की दीवार पर सिपाही शेष कुमार का नाम लिखा हुआ मिला। इसके अलावा, रंजीत की जेब से एक प्रार्थना पत्र भी बरामद हुआ है। टड़ियावां थाना प्रभारी निरीक्षक को संबोधित इस प्रार्थना पत्र में रंजीत ने लिखा है कि लगभग 4 महीने पहले उसकी भैंस चौकी से 100 मीटर की दूरी से चोरी हो गई थी। इस मामले में मदद दिलाने के बहाने सिपाही शेष कुमार ने उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाईं और उनके शारीरिक संबंध बन गए। रंजीत ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।
सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि 26 जुलाई को उसने अपनी पत्नी को सिपाही शेष कुमार के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी, लेकिन वहां सिपाही ने उसे धक्का देकर भगा दिया। रंजीत ने प्रभारी निरीक्षक से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी।
पत्नी ने कबूला संबंध, सिपाही निलंबित और केस दर्ज
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जब रंजीत की पत्नी रीता से इस बारे में पूछा, तो उसने गुस्से में कहा, “वही हुआ है, जो सुसाइड नोट में लिखा है, उसी कारण लटक गया है।” उसने यह भी स्वीकार किया कि सिपाही के साथ उसके संबंध थे और वे आपस में बात करते थे। मृतक के पिता सुरेश और भाई दीपू ने भी सिपाही पर बहू से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है।
इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर सिपाही शेष कुमार के विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। हिरासत में लिए गए सिपाही ने भी मृतक की पत्नी से संबंध होने की बात स्वीकार कर ली है। एसपी के आदेश पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने युवक के पास से एक प्रार्थना पत्र भी बरामद किया है, जिसमें पत्नी और सिपाही के संबंधों का उल्लेख है।
इस दुखद घटना ने रंजीत के परिवार को तोड़ दिया है। पत्नी की कथित गलती के कारण रंजीत की दो मासूम बेटियां प्रज्ञा और सलोनी अब बेसहारा हो गई हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सुसाइड करने रेलवे लाइन पहुंचा 9वीं का छात्र, डायल 112 की टीम ने कैसे बचाई छात्र की जान, जाने पूरा मामला
-
UP News: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीद की सपा नेताओं ने की कुटाई, स्टूडियो से जान बचा के पड़ा भागना…, Video
-
Barabanki: चोरी छिपे ‘लव मैरिज’ कर नई पत्नी के साथ रह रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, भनक लगते ही पत्नी ने मार दी ‘रेड’, जमकर हुई मारपीट; फूटा प्रेमिका का सिर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
#हरदोई, #हरिहरपुर, #आत्महत्या, #सिपाही, #अवैध संबंध, #सुसाइड नोट, #डिप्रेशन, #पुलिस जांच, #रंजीत कुमार यादव, #रीता देवी, #शेष कुमार, #उत्तर प्रदेश क्राइम, #हिंदी समाचार, #Barabanki News
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,431
















