Barabanki
बाराबंकी में मानसिक विकलांग युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 108 एंबुलेंस की लापरवाही भी सामने आई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फतेहाबाद में 7 जुलाई 2025 को मिली एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती की मौत के मामले में पुलिस ने गंभीर खुलासा किया है। स्वाट, सर्विलांस और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
घटना की शुरुआत 7 जुलाई को उस वक्त हुई जब ग्राम फतेहाबाद में स्थित एक OYO होटल के पीछे युवती गंभीर अवस्था में पाई गई। स्थानीय लोगों ने जब युवती को देखा तो 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया गया, लेकिन एंबुलेंस सेवा द्वारा मानसिक रोगी के लिए ‘पर्चा बनवाने’ की बात कहकर मदद से इनकार कर दिया गया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जब तक एंबुलेंस पहुंची, तब तक युवती की मृत्यु हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर चोटों के निशान और यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई, जिससे मामला बेहद संवेदनशील हो गया।
कैसे हुई शिनाख्त और आगे की कार्रवाई?
अगले दिन युवती की पहचान नगर के एक मोहल्ले की निवासी के रूप में हुई। उसके पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। परिजनों ने बताया कि युवती 6 जुलाई की रात अपनी मां के साथ बेगमगंज मोहल्ले में लगने वाले मोहर्रम के मेले में गई थी, जहां वह भीड़ में उनसे बिछड़ गई थी।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और डिजिटल डेटा की मदद ली।
आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा
जांच में सामने आया कि मेले में अपनी मां से बिछड़ने के बाद युवती करीब चार घंटे तक सड़कों पर भटकती रही। इस दौरान जब वो हैदरगढ़ रोड पर पहुंची तो उसे अकेले देख जैदपुर के पाटमऊ गांव निवासी ट्रक ड्राइवर राजाराम गौतम और उसके दो साथी, बुधराम रावत उर्फ जानी और सीताशरण रावत, युवती को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म के बाद जब युवती की हालत बिगड़ने लगी, तो तीनों आरोपी उसे वापस हैदरगढ़ रोड पर फतेहाबाद के पास छोड़कर भाग गए। इसके बाद पकड़े जाने के डर से तीनों अहमदाबाद, गुजरात चले गए थे। लेकिन पुलिस की तकनीकी निगरानी के चलते उन्हें ढूंढ निकाला गया।
एएसपी नॉर्थ ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है। घटना की विस्तृत विवेचना जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
रिपोर्ट: मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
बिना पूछे सास खोल लेती थी बहू के पार्सल, बहू ने ऑर्डर किया ऐसा सामान कि पार्सल खुलते ही छा गया सन्नाटा..सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘सटीक बदले’ का किस्सा
-
Barabanki: हाईवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का अर्धनग्न शव, साथी सिपाही पर दर्ज कराया था रेप का मुकदमा; इलाके में दहशत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
-
UP News: पुलिस से भैंस चोरी की शिकायत करना पड़ा भारी, मदद के बहाने सिपाही ने पटा ली फरियादी की पत्नी, आहत होकर फांसी के फंदे पर लटक गया पति
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















