Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया ‘ख़ारिज’, CM योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग

Barabanki

बाराबंकी के महादेवा मेला परिसर के पास करंट से दो युवकों की मौत से मचा कोहराम। चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को बताया झूठ, बिजली और पीडब्ल्यूडी विभाग पर लापरवाही के आरोप। पढ़ें पूरी खबर।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा मेला परिसर के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया। बारिश के चलते हुए जलभराव और उसमें उतरे करंट के कारण संजय कुमार और उनके मित्र हौसला की मौके पर ही मौत हो गई। महादेवा पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर हुए इस हादसे के बाद सामने आए प्रशासन के बयानों से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोग प्रशासन पर सच छिपाने का आरोप लगा रहे है।

संजय कुमार पुत्र नन्हे, ग्राम गोबरहा निवासी थे और महादेवा पुलिस चौकी के पास उमेश त्रिपाठी की मार्केट में किराए पर दुकान लेकर स्टूडियो चला रहे थे। रविवार दोपहर करीब 3 बजे थाना मसौली के गुलहरिया गांव निवासी उनके दोस्त हौसला पुत्र दशरथ उनसे मिलने पहुंचे थे। भारी बारिश के कारण मार्केट के सामने पानी भर गया था। जैसे ही हौसला ने पानी में कदम रखा, करंट की चपेट में आकर तड़पने लगे। संजय उन्हें बचाने दौड़े और वह भी उसी करंट का शिकार हो गए।

दुकानदारों ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी और बिजली सप्लाई बंद कराई। दोनों को सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे को लेकर प्रशासन का बयान:

हादसे के करीब दो घंटे बाद शाम 5 बजे सूचना विभाग के व्हाट्सऐप ग्रुप पर प्रेस नोट साझा किया गया, जिसमें कहा गया:

“दिनांक 3.8.25 दोपहर 3 बजे जनपद बाराबंकी में तहसील रामनगर की पुलिस चौकी महादेवा के निकट की मार्केट में प्रथम तल पर स्थित एक फोटो स्टूडियो को जाने वाली लोहे की सीढ़ियों में दुकान की आंतरिक वायरिंग से करंट आ जाने के कारण दो व्यक्ति संजय उम्र 30 वर्ष निवासी गोबरहा एवं हौसला उम्र 30 वर्ष निवासी गुलरिहा करंट की चपेट में आ गए। तत्काल दोनों को सीएचसी रामनगर ले जाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा दोनों की मृत्यु की पुष्टि की गई। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत अहेतुक सहायता प्रदान करने की कार्यवाही तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही है। घटना महादेव मंदिर क्षेत्र से बाहर की है।”

Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया 'ख़ारिज', हादसे के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार
सूचना विभाग का प्रेस नोट

इसके बाद एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल का वीडियो बयान जारी हुआ:

“आज दोपहर करीब तीन बजे रामनगर तहसील ग्राम गोबरहा के निवासी संजय की दुकान के निजी कनेक्शन से करंट उतरने की वजह से मृत्यु हो गई है। उनके ही साथी जो थे हौसला जो कि ग्राम गुलरिया के निवासी थे उनकी भी मृत्यु हो गई है। दोनों की बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए जिला बाराबंकी की तरफ भेज दिया गया है….ये जो है मंदिर परिसर के बाहर की घटना है, मंदिर के मेले की तैयारियां पूरी तरह से सही चल रही हैं।”

बाराबंकी पुलिस के X हैंडल से भी स्पष्टीकरण जारी किया गया:

“सोशल मीडिया पर “जनपद बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा मंदिर की सीढ़ियों पर दो व्यक्तियों की करंट लगने से मृत्यु” इस तरह की असत्य एवं भ्रामक खबर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जबकि आज दिनांक 03.08.2025 को समय करीब 03.15 बजे, थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोबरहा (महादेवा चौकी के सामने) में स्थित दुकान में आंतरिक वायरिंग से करंट की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हो गयी थी। जांच से ज्ञात हुआ कि गोबरहा में उमेश त्रिपाठी पुत्र कन्हैया का घर व मार्केट है, जिसमें मृतक संजय गौतम ने किराये पर दुकान (शालू स्टूडियो) ले रखी है, जिसमें आंतरिक वायरिंग से करंट उतरने से दोनों व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हो गई थी। घटना महादेवा मंदिर परिसर के बाहर की है। सोशल मीडिया पर फर्जी/भ्रामक खबर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो कि आपत्तिजनक है। बाराबंकी पुलिस द्वारा उक्त फर्जी/भ्रामक खबर का खंडन किया जाता है। आप सभी पत्रकार बन्धुओं से अनुरोध है कि किसी खबर को प्रचारित प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य कर लें।”

Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया 'ख़ारिज', हादसे के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार

चश्मदीदों ने प्रशासनिक दावों को किया ख़ारिज

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

प्रशासन जहां स्टूडियो की वायरिंग को दोषी ठहरा रहा है, वहीं स्थानीय लोग और दुकानदार इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं। लोगों का कहना है मामले की लीपापोती करने के लिए जिला प्रशासन बिना जांच पड़ताल कराए ही दुकान की आंतरिक वायरिंग से करंट लगने का झूठा दावा कर रहा है। उनका कहना है कि प्रशासनिक दावों में संजय का स्टूडियो मार्केट के प्रथम तल पर होना और स्टूडियो को जाने वाली लोहे की सीढ़ियों में दुकान की आंतरिक वायरिंग से करंट आ जाने की बात कही जा रही है लेकिन वास्तविकता यह है कि संजय का स्टूडियो भूतल पर है और उस तक जाने के लिए लोहे का कोई जीना नहीं है। प्रशासन जिस लोहे के जीने की बात कर रहा है वो स्टूडियो के बगल स्थित मेडिकल स्टोर के सामने स्थित है।

इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए संजय के स्टूडियो के बगल में मेडीकल स्टोर की दुकान चलाने वाले हादसे के चश्मदीद रितेश प्रजापति ने बताया कि मार्केट के प्रथम तल पर बने कमरे में वो अपनी दुकान का सामान रखते है। लाइट आने के बाद ऊपर से सामान लाने के लिए वो कई बार उसी लोहे के जीने से चढ़े उतरे है जिसे प्रशासन हादसे का जिम्मेदार ठहरा रहा है। उन्होंने बताया कि तब जीने में कोई करंट नहीं आ रहा था। उसके बाद जब संजय ने जीने के सामने भरे पानी में पैर रखा तब उसमें आ रहे करंट की चपेट में आ गया।

घटना के समय मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदार प्रेम प्रकाश पुत्र ननकऊ निवासी महादेवा व संतोष कुमार पुत्र रामलखन निवासी बढ़नपुर व रितेश पुत्र विधान तथा लल्लन पुत्र शिव प्रसाद का भी कहना है कि हादसा पानी में आ रहे करंट की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया कि पटरा और बल्ली लेकर उन्होंने करंट की चपेट में आकर तड़प रहे संजय व हौसला को बचाने की कोशिश की। लेकिन पानी में दौड़ रहे करंट का झटका लगने के चलते वो अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो सके।

प्रशासन द्वारा संजय की ही दुकान की आंतरिक वायरिंग से करंट उतरने के दावों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीणों व दुकानदारों का कहना है कि मार्केट के पास लगे विद्युत पोल में करंट काफी पहले से उतर रहा था जिसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। रविवार को बारिश के चलते जलभराव हुआ तो पोल में आ रहा करंट मार्केट भरे पानी के उतर आया, जिसके चलते घटना हो गई।

 

फिलहाल संजय और हौसला की मौत दुकान की आंतरिक वायरिंग से लोहे के जीने में करंट उतरने से हुई या बिजली के पोल से पानी में उतरा करंट इस दर्दनाक हादसे का सबब बना ये जांच का विषय है। लेकिन स्थानीय लोग सरकारी व्यवस्था को ही दोनों मौतों का कारण बताते हुए कोस रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया 'ख़ारिज', हादसे के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार

दुकानदारों ने बताया कि मेला प्रारंभ होते ही इसी खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक बंदर की भी मौत हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोग घटना को लेकर प्रशासन द्वारा दिए जा रहे तर्को को पूरी तरह नकारते हुए बिजली के पोल से पानी में उतरे करंट को ही हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है। लोगों का कहना है कि वो सीएम योगी को पत्र लिखकर घटना उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हों सके।

लोक निर्माण विभाग की लापवाही से हुआ जलभराव

लोधेश्वर महादेवा में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जल निकासी को लेकर नाला बनवाया गया है पुलिस चौकी के सामने और जहां पर विद्युत करंट लगने की घटना हुई है दोनों तरफ नाला बन गया है लेकिन बीच में जो डामर रोड गणेशपुर की ओर जाती है यहां नाले को जोड़ा नहीं गया है जिसके चलते सड़क पर और लोगों के घरों में पानी भरा हुआ इसकी शिकायत कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि जल भराव के चलते ही विद्युत पोल का करंट पानी में पहुंचने से हादसा हुआ है।

दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

घटना के बाद से ही मृतक संजय और हौसला के घरों में कोहराम मचा हुआ है। संजय की शादी वर्ष 2012 में हुई थी उसके चार बेटियां अनामिका 12 वर्ष, आर्य 7 वर्ष, जान्हवी 4 वर्ष और सौम्या डेढ़ वर्ष है। इस मनहूस खबर को सुनते ही संजय की पत्नी शिव देवी बेसुध होकर गिर गई। होश आने के बाद भी उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। अब संजय की मौत के बाद उसकी चार चार बेटियों की परवरिश कैसे होगी ये सोचकर उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वही दूसरे मृतक हौसिला के एक पुत्र है, इस हादसे के बाद उसके घर भी कोहराम मचा हुआ है।

इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ता है, तो उसकी कीमत बेकसूर लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!