Barabanki: बिना हेलमेट-सीटबेल्ट गाड़ी चलाने वालों पर ARTO और TSI ने गिराई गाज, 22 लोगों के काटे चालान 

Barabanki: बिना हेलमेट-सीटबेल्ट गाड़ी चलाने वालों पर ARTO और TSI ने गिराई गाज, 22 लोगों के काटे चालान 

Barabanki

शहर में चला विशेष चेकिंग अभियान, वाहन चालकों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परिवहन एवं यातायात विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर हुई इस कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के गाड़ी चला रहे 22 वाहनों का चालान किया गया। अधिकारियों ने चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।
पटेल चौराहे पर हुई बड़ी कार्रवाई
यह अभियान आज मंगलवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला और यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया। टीम ने शहर के पटेल चौराहे पर मुख्य रूप से कार्रवाई की।
Barabanki: बिना हेलमेट-सीटबेल्ट गाड़ी चलाने वालों पर ARTO और TSI ने गिराई गाज, 22 लोगों के काटे चालान 
अभियान के दौरान, जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट या सीटबेल्ट के पाए गए, उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और 22 वाहनों का चालान किया गया।
सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की दिलाई शपथ
चालान करने के साथ ही, ARTO अंकिता शुक्ला ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से भी अवगत कराया। उन्होंने सभी उपस्थित चालकों को भविष्य में सड़क सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्हें हेलमेट पहनने और सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम किया जा सके। ARTO श्रीमती शुक्ला ने कहा कि प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट: मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!