UP News
रायबरेली में स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, युवक ने मारा थप्पड़। वीडियो वायरल, समर्थकों ने की पिटाई, दो युवक हिरासत में। मौर्य ने सरकार और करणी सेना पर लगाया आरोप।

रायबरेली, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय स्वाभिमान समाज पार्टी (RSSP) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में स्वागत कार्यक्रम के दौरान हमला हो गया। बुधवार को फतेहपुर जाते वक्त रायबरेली के सारस चौराहे पर रुके मौर्य पर दो युवकों ने माला पहनाने के बहाने पीछे से थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वहां भारी अफरा-तफरी मच गई।
स्वागत के बहाने आया हमलावर, मौर्य को मारा थप्पड़, समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय मिल एरिया थाना क्षेत्र स्थित सारस चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में रुके थे। जहां उत्साहित कार्यकर्ता और समर्थकों द्वारा उन्हें मालाएं पहनाई जा रही थीं, दो युवक भी स्वागत के लिए आगे आए। इसी दौरान एक युवक ने पीछे से मौर्य के सिर पर जोरदार थप्पड़ मार दिया और भागने लगा।
वहां मौजूद गुस्साए समर्थकों ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को उन्हें भीड़ से छुड़ाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद है।

पुलिस की मुश्किलें, हमलावरों को बचाने में छूटे पसीने
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। रायबरेली सदर के सीओ अमित सिंह ने बताया कि अभी दोनों हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, और तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक करणी सेना से जुड़े हो सकते हैं, हालांकि संगठन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हमले पर भड़के मौर्य, बोले— ये सरकारी गुंडे हैं
घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार और करणी सेना पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा:
“ये करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं। खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह साफ संकेत है कि योगी सरकार में गुंडों और माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं।”
मौर्य ने आरोप लगाया कि ये हमला राजनीतिक षड्यंत्र है और सरकार के संरक्षण में गुंडों द्वारा कराया गया है।
हमलावर का कबूलनामा: ‘सनातन विरोध की वजह से किया हमला’
एक आरोपी युवक ने पुलिस हिरासत में कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के बार-बार सनातन धर्म विरोधी बयानों से नाराज था, इसलिए उसने उन पर हमला किया। स्वामी मौर्य इससे पहले भी अपने बयानों के चलते विवादों में रह चुके हैं और उन पर पहले भी हमले हो चुके हैं।
घटना की निंदा, विपक्ष और दलित संगठनों में रोष
इस घटना की आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने बयान जारी कर कहा:
“स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुआ हमला निंदनीय है। लोकतंत्र में विचारों से असहमति का समाधान बहस और संवाद है, न कि हिंसा। यह कृत्य न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा पर हमला है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी चोट है।”
उन्होंने यूपी पुलिस से हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
???? यह है पूरी घटना का घटनाक्रम:
- स्थान: रायबरेली, सारस चौराहा, थाना मिल एरिया
- समय: बुधवार सुबह, फतेहपुर जाते वक्त स्वागत के दौरान
- घटना: दो युवकों ने स्वागत के दौरान मौर्य को मारा थप्पड़
- कार्यवाही: दोनों हमलावर हिरासत में, घायल, पुलिस कर रही पूछताछ
- वीडियो: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
- राजनीतिक प्रतिक्रिया: मौर्य ने BJP और करणी सेना पर साधा निशाना
- विपक्ष की प्रतिक्रिया: आजाद समाज पार्टी ने की सख्त निंदा
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: वर्दी की धौंस दिखाकर सिपाही ने नाबालिग बहनों के साथ की अभद्रता, सार्वजनिक तौर पर चरित्र हनन का भी आरोप; एसपी और सीएम से न्याय की गुहार
-
Barabanki: दामाद को बंधक बनाकर ससुराल वालों ने गुप्तांग में डाला ज़हर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत; केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: भगवान भरोसे महिलाओं की सुरक्षा! शहर की सड़को पर बिना नंबर प्लेट ई-रिक्शा और ऑटो की भरमार, लखनऊ की घटना से सबक नहीं ले रहे जिम्मेदार
-
Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















