Barabanki
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, मां ने ससुरालियों पर ज़हर देकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में दर्ज किया केस। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटे को बंधक बनाकर जबरन कीटनाशक दवा पिलाई गई और अमानवीय तरीके से उसके गुप्तांग में ज़हर डाला गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
मूल रूप से सीतापुर जनपद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के लोधौनी (मजरा चांदपुर) निवासी पृथ्वी चौहान 13 जुलाई को अपनी ससुराल मिर्जापुर, थाना मोहम्मदपुर खाला (बाराबंकी) आया हुआ था। यहां किसी पारिवारिक विवाद के बाद कथित रूप से ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की। मृतक की मां फुलवासा के मुताबिक, उसे जबरन पैराक्वाट (खरपतवार नाशक) दवा पिलाई गई और गुप्तांग में ज़हर डालकर हत्या की कोशिश की गई।

मौत से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो, पुलिस के पास अहम सबूत
पृथ्वी चौहान ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान एक वीडियो बयान रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने घटना की जानकारी दी। यह वीडियो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बना हुआ है। पीड़ित की मां ने 27 जुलाई को थाने में तहरीर दी। प्रारंभ में दर्ज केस में अब गैर इरादतन हत्या (IPC 304) की धारा जोड़ दी गई है।

ससुराल पक्ष का पलटवार: खुद लाया था ज़हर
वहीं, मृतक के ससुर प्रवेश चौहान का कहना है कि पृथ्वी नशे की हालत में था और अपनी पत्नी रूबी को जबरन ले जाने की ज़िद कर रहा था। उन्होंने दावा किया कि मृतक पैराक्वाट दवा खुद जेब में लेकर आया था, जो बैठने के दौरान फट गई और शरीर में फैल गई।
जांच जारी, रिपोर्ट का इंतज़ार
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचक अश्विनी प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामला अब विवेचना के दायरे में है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें..
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
-
Barabanki: 12 दिन में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, 1 की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर, गांव में मचा हड़कंप, जानिए पूरी कहानी
-
Barabanki: जहरीले सांप ने काटा, लेकिन युवक ने दिखाई हिम्मत, जिंदा सांप को पकड़कर पहुंच गया अस्पताल; डॉक्टर भी रह गए हैरान!
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















