UP News
मुरादाबाद में महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले कंपाउंडर आदिल को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया। जानिए पूरी घटना की डिटेल्स और पुलिस की कार्रवाई।

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
महिला सुरक्षा को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सरेआम महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई है, जो मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र स्थित ऊमरी चौराहा का रहने वाला है। वह एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत था।
क्या है पूरा मामला?
घटना डिप्टीगंज गोल कोठी के पास की है, जहां बुर्का पहने एक महिला सड़क किनारे जा रही थी। तभी एक युवक तेज़ी से आया और महिला को सरेआम पकड़कर करीब 30 सेकंड तक अश्लील हरकतें करता रहा। इस शर्मनाक घटना का वीडियो पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।
महिला की शिकायत पर नागफनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस को आरोपी की लोकेशन जिगर कॉलोनी के पास रामगंगा घाट पर मिली। सोमवार रात करीब 12 बजे जब पुलिस ने आदिल को घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आदिल के पैर में गोली लग गई।

घायल हालत में उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, आदिल मुठभेड़ के समय ‘मुझे माफ कर दो, अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’ कहता हुआ बेहोश हो गया।
महिलाओ से पहले भी कर चुका था बदतमीजी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आदिल डॉ. रेणुका त्यागी के प्राइवेट नर्सिंग होम में कंपाउंडर के तौर पर काम करता था। वहीं पास में ही महिला के साथ उसने अश्लील हरकत की थी। यह भी सामने आया है कि वह पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रहा है, लेकिन किसी ने खुलकर शिकायत नहीं की थी।

SP सिटी से माफी मांगता रहा आरोपी
मुठभेड़ के बाद जब पुलिस आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची, तब आदिल बार-बार पुलिस और अस्पताल में मौजूद अधिकारियों से माफी मांगता रहा। एसपी सिटी के सामने उसने कान पकड़ते हुए कहा, “मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, मुझे एक मौका दीजिए, दोबारा ऐसा नहीं करूंगा।”

CCTV फुटेज बना अहम सबूत
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपना चेहरा नहीं ढका था। भागते समय पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर उसका चेहरा दिखाई दे रहा था, जिससे उसकी पहचान की गई। फुटेज के आधार पर ही उसकी लोकेशन ट्रैक कर मुठभेड़ की गई।

निष्कर्ष:
इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर दिया है। मुरादाबाद पुलिस की तत्परता और सख्ती ने यह संदेश दिया है कि ऐसी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट – तासीन मो0 फैयाज ख़ान
यह भी पढ़ें..
-
UP News: हाथ पीछे बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब से जला दी लाश… पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के क़त्ल की साज़िश
-
Barabanki: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर युवक ने खोली ब्लॉक प्रमुख के भ्रष्टाचार की पोल, RCC सड़क के बेस में डाली जा रही मिट्टी, बालू और सीमेंट नदारद… Video
-
Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया ‘ख़ारिज’, CM योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
Barabanki: जहरीले सांप ने काटा, लेकिन युवक ने दिखाई हिम्मत, जिंदा सांप को पकड़कर पहुंच गया अस्पताल; डॉक्टर भी रह गए हैरान!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















