Barabanki
बाराबंकी में बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा और ऑटो फिर से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जानिए पूरी रिपोर्ट।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
एक ओर प्रशासन ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज कराने की कवायद में लगा है, वहीं दूसरी ओर हकीकत ये है कि शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा और ऑटो धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। ये स्थिति न सिर्फ यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा भी बन चुकी है।

गौरतलब है कि लखनऊ में एक महिला से लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। अप्रैल महीने में पूरे प्रदेश में एक महीने का विशेष अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शा और ऑटो पर कार्रवाई की गई थी। बाराबंकी में भी करीब 250 वाहन सीज़ किए गए थे।

लेकिन अभियान खत्म होते ही फिर वही पुराने हालात लौट आए हैं। शहर में आज भी सैकड़ों ई-रिक्शा और ऑटो बिना नंबर प्लेट, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना पहचान के खुलेआम दौड़ रहे हैं — और ये सब पुलिस चौकियों और ट्रैफिक बूथों के सामने हो रहा है।
पुलिस-प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
शहरवासी पूछ रहे हैं कि अगर किसी महिला के साथ अपराध होता है, तो बिना नंबर वाले वाहन की पहचान कैसे होगी? ऐसे में अपराधियों तक पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा।

ये हालात बताते हैं कि स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग की निगरानी पूरी तरह फेल हो चुकी है।
सिर्फ अभियान नहीं, चाहिए स्थायी समाधान
शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों का कहना है कि केवल अभियान चलाने से कुछ नहीं होगा।
प्रशासन को चाहिए कि एक स्थायी निगरानी प्रणाली बनाकर नियमों का पालन सुनिश्चित कराए, ताकि शहर की सड़कों पर कानून का डर बना रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
-
Barabanki: जहरीले सांप ने काटा, लेकिन युवक ने दिखाई हिम्मत, जिंदा सांप को पकड़कर पहुंच गया अस्पताल; डॉक्टर भी रह गए हैरान!
-
Barabanki: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर युवक ने खोली ब्लॉक प्रमुख के भ्रष्टाचार की पोल, RCC सड़क के बेस में डाली जा रही मिट्टी, बालू और सीमेंट नदारद… Video
-
Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया ‘ख़ारिज’, CM योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















