UP News:
लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट टेकऑफ से पहले रनवे पर रुक गई। डिंपल यादव समेत 151 यात्री सुरक्षित, बड़ा हादसा टला।

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा विमान हादसा टल गया। इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट टेकऑफ के समय अचानक रनवे पर ही रुक गई। इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, गोंडा के एसपी नेता सूरज सिंह समेत कुल 151 यात्री सवार थे।
कैसे टला हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने सामान्य रूप से रनवे पर तेज़ रफ्तार से दौड़ना शुरू किया। लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले फ्लाइट हवा में नहीं उठ पाई। ऐसे में पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए विमान को रनवे के अंतिम छोर से पहले ही रोक दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्रियों की जान बच गई।
यात्रियों में हड़कंप, लेकिन सभी सुरक्षित
अचानक हुए इस घटनाक्रम से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई।
इंडिगो एयरलाइंस का बयान
घटना के बाद विमान को तुरंत टेक्निकल जांच के लिए एयरपोर्ट पर खड़ा कर दिया गया।
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया:
“टेक्निकल कारणों की वजह से फ्लाइट को टेकऑफ रोकना पड़ा। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
कुल मिलाकर गनीमत यह रहा कि लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ यह वाकया एक बड़ा हादसा बनने से टल गया। पायलट की तत्परता और एयरपोर्ट स्टाफ की त्वरित कार्रवाई की वजह से 151 यात्रियों की जान बच सकी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद / निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Barabanki: राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,66,963 मामलों का निस्तारण, अर्थदंड एवं प्रतिकर के रूप में वसूल किए गए ₹47.43 करोड़
-
UP News: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल में 24 घंटे के भीतर दो नवजातों की मौत, CMO ने दिया शर्मनाक बयान; सांसद ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
Barabanki: बुलेट और 50 हज़ार नगदी के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित, पति समेत चार महिलाओं पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















