Barabanki:  बुलेट और 50 हज़ार नगदी के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित, पति समेत चार महिलाओं पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

Barabanki:

बाराबंकी में दहेज प्रताड़ना का मामला, विवाहिता ने पति और चार ससुराल पक्ष की महिलाओं पर लगाया बुलेट मोटरसाइकिल व 50 हजार रुपये नकद की मांग का आरोप। मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

दहेज प्रथा के खिलाफ कड़े कानून और जागरूकता अभियानों के बावजूद जिले से दहेज उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। थाना मसौली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष की चार महिलाओं पर दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये नकद की मांग

पीड़िता तरन्नुम बानो, निवासी ग्राम शहादतगंज, मोहल्ला पचासा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 25 अक्टूबर 2021 को थाना जहांगीराबाद के ग्राम दतौली निवासी राशिद के साथ हुई थी। शादी में पिता ने हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद पति राशिद, सास नसीबन, नंद शाहीन, परवीन और नसरीन लगातार उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे।

आरोप है कि आरोपी पक्ष बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये नकद की मांग को लेकर विवाहिता पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाते थे।

 

मारपीट के बाद घर से निकाला

पीड़िता का कहना है कि बीते बुधवार की सुबह पति और ससुराल पक्ष की महिलाओं ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और बाद में कस्बा शहादतगंज के बाहर छोड़कर चले गए। घटना के बाद विवाहिता ने साहस जुटाकर थाना मसौली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

पुलिस की कार्रवाई

थाना मसौली प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति राशिद और चार महिलाओं के खिलाफ दहेज उत्पीड़न (IPC 498A सहित अन्य धाराओं) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!