हाथरस-यूपी।
यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद में सोमवार तड़के सुबह 4:30 बजे एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित डंपर ने मैक्स गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर एक दुकान में जा घुसा। इस भीषण हादसे में एक की मौत हुई है वही पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह पूरी घटना CCTV में क़ैद हुई है जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सादाबाद में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सुबह 4:30 बजे रोडवेज बस स्टैंड के निकट अनियंत्रित हुए डंपर ने मैक्स को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर एक दुकान में जा घुसा। इस हादसे में डंपर के चालक व क्लीनर समेत मैक्स के चालक और क्लीनर समेत छह लोग घायल हो गए। घटना के बाद मैक्स को काटकर निकाले गए क्लीनर 28 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र अवनीश कुमार निवासी थरोरा सहपऊ की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़े : “HAPPY NEW YEAR” का मैसेज कर सकता है आपको ‘कंगाल’….बरते यह सावधानी, वरना पल भर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
हादसे में डंपर चालक हरेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी धौलपुर राजस्थान, डंपर क्लीनर नेत्रपाल निवासी ठपुली राजस्थान के अलावा मैक्स चालक राजेश पुत्र बर्फ सिंह निवासी थरोरा सहपऊ सादाबाद, बस का इंतजार कर रहे दो लोग समेत पांच लोग घायल हो गए। मैक्स के चालक व क्लीनर दूध लेकर आगरा जा रहे थे, जबकि डंपर में बालू भरी हुई थी। घटनास्थल के पास लगे CCTV में यह हादसा क़ैद हो गया। जिसकी वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है।
देखे हादसे का लाइव वीडियो
पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे मौक़े पर
हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और सादाबाद कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र राघव मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था कराई।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: थाने के लॉकअप से हथकड़ी समेत फरार हुआ शातिर तस्कर, दरोगा-सिपाही समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
568















