अयोध्या-यूपी।
मिल्कीपुर उपचुनाव में अनियमित्ता का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में भाजपा पदाधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाने व बीएलओ द्वारा हर घर में पर्ची नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की उपचुनाव में ड्यूटी लगाने की मांग की गई है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सत्ता पक्ष की तरफ से आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। मतदान केन्द्रो पर चुनाव ड्यूटी पर लगाये गए पीठासीन अधिकारी व कर्मचारी भाजपा के पदाधिकारी रहे है या उनके भाजपा से सम्बंध है। बीएलओ द्वारा बहुत सीमित मतदान पर्ची का वितरण किया जा रहा है। जहां पर 900 मतदाता है, वहां केवल 100 पर्ची ही पहुंच पायी है। साजिश के तहत सपा के मतदाताओं को चिन्हित करके उनकी मत पर्चियों को रोक लिया गया है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा हार रही है, यह सरकार को पता है। वह किसी तरह से चुनाव जीतना चाहते है। इसलिए भाजपा पदाधिकारियों की ड्यूटी लगा रहे है। बाहरी लोगो के वोट डालना चाह रहे है। यहां के लोगो को पर्चियां नहीं दे रहे है। इसको लेकर चुनाव आयोग से मिलकर स्वतंत्र व बिना भय के वोट डलवाने की मांग की जाएगी।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
यह भी पढ़े : Barabanki: पुलिस अधिकारी बनकर जालसाज़ ने युवती से ऐंठ लिए 65 हज़ार, शिकायत के बाद पुलिस ने वापस कराई इतनी रकम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,416
















