Barabanki: पुलिस अधिकारी बनकर जालसाज़ ने युवती से ऐंठ लिए 65 हज़ार, शिकायत के बाद पुलिस ने वापस कराई इतनी रकम

 

बाराबंकी।
साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी बनकर युवती को कॉल किया और डरा धमकाकर उसके बैंक खाते से 65 हज़ार रुपए की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हड़पी गयी रकम में से 42700/- रूपये पीड़िता के खाते में वापस कराया गया है।

साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद निवासी पीड़िता स्वाति पांडे ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी नंबर से कॉल कर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए केस में फंसाने के धमकी व डरा धमका कर उसके बैंक खाते से 65000/- रूपये निकलवा लिए गए। उन्होंने बताया कि संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर 42700/- रूपये की धनराशि पीड़िता के खाते में वापस कराया गया।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: 02 डीएम, 06 एसडीएम और 04 बीडीओ बदलने के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हट सका दबंगों का कब्ज़ा, दो साल में दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं ग्रामीण

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

24276
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
14:12