Barabanki: बाइस दिन बाद मिला प्रेम प्रसंग मे बाधा बन रहे प्रेमिका के भाई की हत्या कर नहर मे फेंका गया शव

 

मसौली-बाराबंकी।
बाइस दिन पूर्व प्रेम प्रसंग मे बाधा बन रहे प्रेमिका के भाई की हत्या कर नहर मे फेके गए शव को देवा थाना पुलिस ने आज मंगलवार को मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लपुर अरसंडा के निकट शारदा सहायक डबल नहर से बरामद कर लिया। परिजनों से शव की शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

UP NEWS: ईट से कूच कूचकर बिजली विभाग के कर्मचारी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बताते चले कि देवा थाना क्षेत्र के ग्राम मलूकपुर निवासी राजेंद्र रावत का 19 वर्षीय पुत्र अंकुल राज बीती 06 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे किसी अज्ञात शख्स का फोन आने के बाद एक घंटे में वापस आने की बात कहकर चला गया था। देर रात तक वापस नही लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल लगाई तो मोबाइल स्विचऑफ बता रहा था। दो दिनों तक तलाशने के बाद भी पता न चलने पर किसी अनहोनी घटना से परेशान परिजनों ने थाना देवा मे अंकुल राज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Barabanki: हिंदू पुलिसकर्मी ने पेश की क़ौमी एकता और मानवता की मिसाल, अपना ख़ून देकर बचाई मौत से जंग लड़ रहे मुस्लिम मरीज़ की जान

लापता युवक की तलाश मे जुटी देवा पुलिस को जानकारी मिली कि मलूकपुर निवासी ललित रावत पुत्र राम नरेश का प्रेम प्रसंग मृतक अंकुल की बहन से चल रहा है। जिस पर देवा पुलिस ने 14 जनवरी को ललित रावत को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने प्रेम प्रसंग मे बाधा बनने पर अंकुल राज की हत्या कर शव को शारदा सहायक डबल नहर मे डालने का जुर्म कुबूल किया था। जिसके बाद आरोपी को जेल भेजकर थाना देवा पुलिस टीम द्वारा परिजनों को साथ में लेकर नहर में शव की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को सूचना मिली की एक युवक की लाश मसौली थाने की सआदतगंंज पुलिस चौकी क्षेत्र के मल्लपुर अरसंडा गांव से होकर गुजरी शारदा सहायक डबल नहर में पड़ी है। इस सूचना पर सआदतगंंज चौकी इंचार्ज अभिनन्दन पांडे व देवा पुलिस भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। मृतक के पिता राजेंद्र द्वारा शव की शिनाख्त अपने पुत्र अंकुल राज के रूप में करने पर देवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: 02 डीएम, 06 एसडीएम और 04 बीडीओ बदलने के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हट सका दबंगों का कब्ज़ा, दो साल में दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं ग्रामीण

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!