UP News:  बैठक में अधिकारियों की गैरहाज़िरी से भड़कीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, बोलीं– “किसानों की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहते अधिकारी”

UP News:  बैठक में अधिकारियों की गैरहाज़िरी से भड़कीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, बोलीं– "किसानों की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहते अधिकारी"

UP News:

आगरा में किसानों की समस्याओं पर बैठक में अधिकारियों की गैरहाज़िरी से नाराज़ कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य बीच बैठक से चली गईं। किसानों ने जमकर नारेबाजी की। मंत्री ने कहा कि शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगी।

Barabanki News

आगरा, उत्तर प्रदेश।

किसानों की समस्याओं पर चर्चा को लेकर बुलाए गए महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने से हंगामा खड़ा हो गया। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य नाराज़ होकर बैठक बीच में ही छोड़कर चली गईं। उन्होंने कहा कि आगरा के अधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहते और इस लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी। वहीं किसानों ने बैठक स्थगित होने पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया।

अधिकारियों की लापरवाही पर भड़कीं मंत्री

सोमवार सुबह 11 बजे विकास भवन में किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। समय पर मंत्री और किसान तो पहुंच गए, लेकिन कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। लगभग एक घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए तो मंत्री गुस्से में उठकर चली गईं। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है, लेकिन अधिकारी न तो किसानों की सुनते हैं और न ही मंत्री की।

UP News:  बैठक में अधिकारियों की गैरहाज़िरी से भड़कीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, बोलीं– "किसानों की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहते अधिकारी"

किसानों का हंगामा और नारेबाजी

बैठक के स्थगित होते ही किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी मंत्री की बात नहीं मानते तो किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे करेंगे।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाया कि जिले की 102 सोसायटी में केवल 200 कट्टे डीएपी भेजी गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से गड़बड़ी की जा रही है। वहीं किसान लाखन त्यागी ने बताया कि आलू और सरसों की बुवाई का समय है, लेकिन अभी तक किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

मंत्री का बड़ा बयान

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने साफ कहा कि वे इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगी और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!