
बाराबंकी, यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की। इस बैठक में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, सिंचाई विभाग के अधिकारी और विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हो गुणवत्तापूर्ण
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि जिन गांवों में पाइपलाइन बिछाने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहां मरम्मत कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मरम्मत कार्यों की स्थलीय निगरानी की जाए और संबंधित निर्माण एजेंसियां कार्य पूर्ण होने की लिखित सूचना अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
शिकायतों के धीमे निस्तारण पर असंतोष, धीमी प्रगति वाली एजेंसियों पर कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन से जुड़ी IGRS (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की धीमी गति से निस्तारण पर गहरा असंतोष जताया उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कई निर्माण एजेंसियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि जिन एजेंसियों द्वारा कार्यों में देरी की जा रही है, उनके विरुद्ध नियमानुसार नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
टंकी निर्माण की गुणवत्ता और नियमित जलापूर्ति पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकियों की गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या घटिया सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए नियमित निरीक्षण कर गुणवत्ता की निगरानी की जाए। उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति की स्थिति अभी भी काफी खराब है, जो कि अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलापूर्ति को सुचारु और नियमित बनाए जाने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं और प्रभावी रणनीति बनाकर तुरंत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
अंत में, जिलाधिकारी ने दोहराया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में नल कनेक्शन, पाइपलाइन बिछाने, वितरण प्रणाली, टंकी निर्माण तथा सड़क मरम्मत जैसे सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और मानक अनुरूप पूरे किए जाएं, जिससे ग्रामीण जनता को इस महत्वपूर्ण योजना का वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,182
















