Lucknow : गोमती नगर विस्तार में ‘रील’ के दीवानों पर ‘रियल’ कार्रवाई, स्टंटबाजों पर पुलिस का शिकंजा; लाइसेंस पर रद्द होने का मंडराया खतरा

 


लखनऊ, यूपी।
सोशल मीडिया के इस दौर में लाइक्स और फॉलोअर्स बटोरने की होड़ में युवा अक्सर कानून और अपनी सुरक्षा को ताक पर रख देते हैं। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में भी ऐसे ‘रीलबाज’ स्टंटबाजों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है: रील बनाने के चक्कर में अगर कानून का उल्लंघन किया, तो सख्त कार्रवाई होगी, जिसमें लाइसेंस रद्द होने तक का जोखिम शामिल है।
गोमती नगर विस्तार थाना बना स्टंटबाजों पर कार्रवाई का ‘हॉटस्पॉट’
गोमती नगर विस्तार थाना अब स्टंट करने वाले रीलबाजों पर सबसे ज़्यादा कार्रवाई करने वाला थाना बन गया है। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि ऐसे हुड़दंग मचाने वालों पर न केवल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान या वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी, बल्कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस पर भी प्रतिकूल टिप्पणी दर्ज की जाएगी। इसका अर्थ है कि भविष्य में उनके लाइसेंस के नवीनीकरण या किसी भी यातायात संबंधी दस्तावेज़ में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
तेज रफ्तार और स्टंट करने वालों के लाइसेंस रद्द होंगे
पुलिस ने साफ कर दिया है कि तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले और सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले लोगों के लाइसेंस भी निरस्त किए जा सकते हैं। यह एक बड़ी चेतावनी है, क्योंकि लाइसेंस रद्द होने का मतलब है कि व्यक्ति भविष्य में कानूनी रूप से वाहन चलाने का अधिकार खो देगा।
लगातार कार्रवाई जारी, 5 मॉडिफाई बाइकें सीज
विस्तार थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार ऐसे स्टंट रीलबाजों पर नज़र रख रही है और त्वरित कार्रवाई कर रही है। हाल ही में पुलिस ने 5 मॉडिफाई बाइकों को सीज किया है, जिन्हें स्टंट करने के लिए तैयार किया गया था। ऐसी मॉडिफाई बाइक्स सड़क सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बनती हैं।
यह कार्रवाई युवाओं को यह संदेश देने के लिए की जा रही है कि सोशल मीडिया पर थोड़े से अटेंशन के लिए अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालना स्वीकार्य नहीं है। पुलिस प्रशासन शहर में कानून व्यवस्था और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : यूपी में ‘रीलबाज’ पुलिसकर्मियों पर शिकंजा: ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने जारी किया सख्त फरमान, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें : “मुझसे धंधा करवा रहे, बहुत मारते हैं”: आगरा में 9 साल की मासूम की दर्दनाक आपबीती, DGP राजीव कृष्ण ने लिया संज्ञान, मां समेत दो गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो लोगो की मौत, तीन गंभीर घायल — खेतों में फैला फैक्ट्री का मलबा

और पढ़ें

error: Content is protected !!