इटावा में जातिवाद का क्रूर चेहरा: यादव कथावाचक और सहायक आचार्य का मुंडन कराया, नाक रगड़वाई, पेशाब छिड़का; मुख्य आरोपी निक्की सहित 4 गिरफ्तार… VIDEO 

 


इटावा, यूपी।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जातिगत भेदभाव का एक और शर्मनाक और अमानवीय मामला सामने आया है। यहां बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में भागवत कथा कर रहे एक यादव कथावाचक मुकुट मणि महाराज और उनके सहायक आचार्य संत सिंह यादव*l को सिर्फ इसलिए बंधक बनाकर मारपीट की गई और अपमानित किया गया क्योंकि वे ब्राह्मण नहीं थे।
पीड़ित संत सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ कथित ‘ठेकेदारों’ ने जाति पूछने के बाद हदें पार कर दीं। उन्होंने कथावाचक और उनके सहायक का मुंडन करवा दिया, महिला के पैरों पर नाक रगड़ने को मजबूर किया, और हद तो तब हो गई जब उन्हें ‘पवित्र’ करने के नाम पर उनके सिरों पर ब्राह्मण महिला का पेशाब छिड़का गया। यह घटना समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव की भयावह तस्वीर पेश करती है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई सक्रिय, मुख्य आरोपी निक्की सहित 4 गिरफ्तार
इस घिनौनी और अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। बकेवर पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर सिर्फ 2 घंटे के भीतर FIR दर्ज की और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी निक्की सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अखिलेश यादव ने बताया ‘PDA का अपमान, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
इस जघन्य घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए कहा, “इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछने पर पीडीए की एक जाति बताने पर, कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाए, नाक रगड़वाई और इलाके की शुद्धि कराई।”

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “हमारा संविधान जातिगत भेदभाव की अनुमति नहीं देता है, ये व्यक्ति की गरिमा और प्रतिष्ठा से जीवन जीने के मौलिक अधिकार के विरुद्ध किया गया अपराध है। सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी हो और यथोचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया जाए।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आगामी 3 दिनों में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो हम ‘पीडीए के मान-सम्मान की रक्षा’ के एक बड़े आंदोलन का आह्वान कर देंगे। पीडीए के मान से बढ़कर कुछ नहीं!”
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Lucknow: महानगर में दिल दहला देने वाली वारदात: सौतेले पिता ने B.C.A. छात्रा का गला रेता, बचाने आई मां पर भी किया हमला

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM शशांक त्रिपाठी का मिलावटखोरों पर ‘प्रहार’, रंगीन चाय और मिलावटी पनीर सप्लायर से लेकर अवैध मेडिकल स्टोर तक निशाने पर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: कोतवाली के बाहर से सिपाही की बाइक उड़ाकर रायबरेली में दंपति से की लूट — पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार

और पढ़ें

error: Content is protected !!