Barabanki: सरयू नदी में ड्रेजिंग कार्य से कटान पर लगा ब्रेक, बाढ़ से भी मिलेगी राहत

 


बाराबंकी, यूपी।
सिरौलीगौसपुर तहसील के सिरौलीगुंग के पास सरयू नदी में चल रहा ड्रेजिंग कार्य बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों के लिए राहत भरा साबित हो रहा है। ड्रेजिंग द्वारा बनाए गए चैनल से नदी की धारा नियंत्रित हुई है, जिससे कटान का खतरा कम हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, नदी के बाएँ तट पर ड्रेजिंग से बनाए गए चैनल में अब नदी की धारा काफी तीव्र हो गई है। इसका सीधा प्रभाव दाहिने तट पर पानी के दबाव में कमी के रूप में दिख रहा है, जिससे आंशिक कटान पर रोक लगी है। साथ ही, नदी में लगाए गए जियो बैग और परक्यू पाइन के कारण नदी अपनी मुख्य धारा में ही बह रही है, जिससे किनारे के क्षेत्रों में फैलाव कम हुआ है।

करीब 100 मीटर चौड़ाई में सरयू नदी में ड्रेजर द्वारा खोदी गई ड्रेन (चैनल) में इस समय भरपूर पानी बह रहा है। अधिकारियों और ग्रामीणों का मानना है कि यदि यह ड्रेजिंग कार्य नहीं कराया जाता तो पूरा पानी सरयू नदी के दक्षिणी छोर (कहारनपुरवा की ओर) पर दबाव बनाता और भीषण कटान होती।
कहारनपुरवा में बाढ़ खंड द्वारा भी कटान संभावित स्थानों पर तेजी से काम किया जा रहा है। यहां परक्यू पाइन तिगोडिया में झंखाड़ भरकर लगाए जा रहे हैं और प्लास्टिक की बोरियों में मिट्टी व खंढा (पत्थर) जाली में लपेटकर डालने का काम चल रहा है।

ड्रेजिंग काम का वास्तविक प्रभाव कुछ समय बाद और स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। वर्तमान में सरयू नदी दो धाराओं में बह रही है – एक नदी के दक्षिणी छोर में और दूसरी सिरौलीगुंग ड्रेजिंग स्थल से खोदे गए करीब 100 मीटर चौड़ाई के नाले के उत्तरी छोर में। पहाड़ों से सरयू नदी में बढ़ा हुआ पानी आमतौर पर दक्षिणी छोर के गांवों पर अधिक दबाव बनाता है, लेकिन ड्रेजिंग चैनल के कारण अब सरयू नदी का दबाव गांव की तरफ कम और उत्तरी छोर के ड्रेजिंग स्थल पर अधिक दिख रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि नदी में ड्रेजिंग कार्य और अन्य अनुरक्षण (Maintenance) कार्य न होते, तो कहारनपुरवा, टेपरा, गोबरहा, तेलवारी जैसे गांव के पास सरयू नदी कभी अलीनगर रानीमऊ तटबंध के भीतर के गांवों पर दबाव बनाकर कटान करती तो कभी दूसरे छोर पर एल्गिन चरसड़ी बांध के भीतर बसे गांवों पर दबाव बनाकर काटती। ग्रामीणों के अनुसार, ड्रेजिंग व अन्य अनुरक्षण कार्यों से ही बाढ़ से प्रभावित गांवों का अस्तित्व बरकरार रहता है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM शशांक त्रिपाठी का मिलावटखोरों पर ‘प्रहार’, रंगीन चाय और मिलावटी पनीर सप्लायर से लेकर अवैध मेडिकल स्टोर तक निशाने पर

यह भी पढ़ें : यूपी में ‘रीलबाज’ पुलिसकर्मियों पर शिकंजा: ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने जारी किया सख्त फरमान, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: राजनीतिक संरक्षण के चलते जानलेवा हमले और डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस — दहशत में पीड़ित परिवार, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी FIR

और पढ़ें

error: Content is protected !!