Delhi: निर्विवादित मस्जिद को विवादित ढांचा लिखने वाले जज को पद से हटाए सुप्रीम कोर्ट- शाहनवाज़ आलम

 


नयी दिल्ली।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आरएसएस पक्ष के वकील की मांग पर संभल की जामा मस्जिद को ‘विवादित ढांचा’ लिखे जाने पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट से ‘विवादित’ शब्द हटाने का निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि भले मामला कोर्ट के अधीन है लेकिन जज अगर इस तरह सांप्रदायिक तत्वों के पक्ष काम करेंगे तो सेकुलर दलों और नागरिक समाज को इसका विरोध करना ही पड़ेगा।

Barabanki: मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ FSDA टीम का बड़ा एक्शन, 15 लाख कीमत का 9920 लीटर संदिग्ध खाद्य तेल किया सीज

शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर 2024 को पूजा स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई और पहले से चल रही याचिकाओं पर किसी भी तरह के आदेश देने पर रोक लगाई थी। ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट को ऐसा कोई आदेश देने का अधिकार ही नहीं है। यह साफ तौर पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर जज के खिलाफ़ कार्यवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संभल के सिविल जज ने सर्वे का आदेश देते समय भी यह स्वीकार किया था कि पूर्व से भी मस्जिद के चरित्र पर कोई कैविएट लंबित नहीं है। बावजूद इसके उन्होंने गैर कानूनी तरीके से सर्वे का निर्देश दे दिया था। अब उसी तर्ज पर रोहित रंजन अग्रवाल भी निर्विवादित मस्जिद को ‘विवादित’ लिखकर भाजपा को भविष्य की सांप्रदायिक योजना के लिए मुद्दा दे रहे हैं।

Barabanki: शादीशुदा गर्लफ्रैंड से मिलने पर ऐतराज़ करता था पिता, कलयुगी बेटे ने सीने में चाकू घोंपकर कर डाली हत्या, पुलिस ने आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि बाबरी मस्जिद मामले में भी शब्दों का यही खेल हुआ था। 80 के शुरूआत तक उसे मीडिया ‘बाबरी मस्जिद – राम जन्मभूमि विवाद’ कहती थी, फिर 80 से 89 तक सांप्रदायिक मीडिया उसे ‘राम जन्मभूमि – बाबरी मस्जिद विवाद’ कहने लगी और उसके बाद आडवाणी ने उसे ‘विवादित ढांचा’ कहना शुरू किया तो मीडिया ने भी ‘विवादित ढाँचा’ कहना शुरू कर दिया। इस तरह बाबरी मस्जिद को तोड़ने के लिए एक नैरिटिव तय्यार किया गया। संभल की जामा मस्जिद को भी अब कोर्ट ‘विवादित ढांचा’ कहकर मीडिया के माध्यम से उसके विध्वंस की पृष्ठभूमि तय्यार कर रहा है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: “इस ट्रेन को चारबाग स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा” अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस व आर्मी की बम डिस्पोजल यूनिट मौक़े पर, सर्च ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह भी संज्ञान में रखा जाना चाहिए कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जिस जज रोहित रंजन अग्रवाल ने निर्विवादित मस्जिद को ‘विवादित ढांचा’ लिखा है वह ख़ुद सांप्रदायिक द्वेष से ग्रसित रहे हैं। जिन्होंने एक ईसाई व्यक्ति की जमानत याचिका रद्द करते हुए सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने न सिर्फ़ जमानत दी बल्कि धर्मांतरण को लेकर की गयी उनकी सांप्रदायिक टिप्पणी को फैसले से हटाने का भी निर्देश दिया था। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि रोहित रंजन अग्रवाल की सांप्रदायिक मानसिकता को देखते हुए तो उन्हें पद से ही हटा देना चाहिए था लेकिन आश्चर्य की बात है कि वो अभी भी पद पर बने हुए हैं और उन्हें सुनवाई के लिए संवेदनशील मुकदमा भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से मानकों को ताक पर रख संचालित हो रहे निजी अस्पताल, डीएम के सख़्त आदेशों के बाद भी कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर रहे जिम्मेदार

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसा लगता है कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना पूजा स्थल अधिनियम को कमज़ोर करने की कोशिशों के आगे नहीं झुके इसलिए मई में उनके रिटायर होने के बाद आने वाले मुख्य न्यायाधीश पर दबाव बनाने के लिए इस तरह की हरकतें सरकार द्वारा सांप्रदायिक जजों से करवाई जा रही हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध प्लाटिंग करने वालो की आयी शामत, डीएम शशांक त्रिपाठी ने अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!