Barabanki: शादीशुदा गर्लफ्रैंड से मिलने पर ऐतराज़ करता था पिता, कलयुगी बेटे ने सीने में चाकू घोंपकर कर डाली हत्या, पुलिस ने आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में बेटे के गांव की ही महिला से संबंधों का विरोध करना एक बुजुर्ग के लिए जानलेवा साबित हो गया। पिता की रोकटोक से नाराज़ कलयुगी पुत्र ने बूढ़े पिता के सीने में उस वक़्त चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार डाला जब वो गांव के बाहर खेतो में बकरियां चराने गया था। बुजुर्ग की लाश मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी स्वाट, सर्विलांस और देवां थाने की संयुक्त टीम ने कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत का भंडाफोड़ करते हुए उसे आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Barabanki: स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से मानकों को ताक पर रख संचालित हो रहे निजी अस्पताल, डीएम के सख़्त आदेशों के बाद भी कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर रहे जिम्मेदार

जानकारी के मुताबिक देवां थाना क्षेत्र के पीड़ गांव निवासी अब्दुल अज़ीज़ (63) बीती 21 फरवरी 2025 को अपनी बकरी चराने के लिए गांव से बाहर खेतों की तरफ निकले थे। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने जब उनकी तलाश की तो गांव के बाहर खारजा नहर पटरी के पास खेत के किनारे अब्दुल अजीज का शव पड़ा मिला, जिसके सीने पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। मृतक के पुत्र मुफीद अहमद की तहरीर पर पुलिस ने थाना देवा में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया और एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा स्वाट, सर्विलांस व देवा थाने की संयुक्त टीम को मामले के ख़ुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Barabanki: अवैध प्लाटिंग करने वालो की आयी शामत, डीएम शशांक त्रिपाठी ने अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

मामले की तहकीकात में जुटी संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स, डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए शुक्रवार को मृतक के छोटे पुत्र अब्दुल हसन उर्फ अबुल पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज को इब्राहिमपुर कला मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अब्दुल हसन गांव की ही एक महिला से बातचीत करता था, जिसे लेकर अब्दुल अज़ीज़ उससे नाराज रहते थे तथा महिला से बातचीत करने का विरोध करते थे। पिता की रोकटोक से नाराज़ अब्दुल हसन ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनायी, और दिनांक 21.02.2025 को जब अब्दुल अजीज, दोपहर के समय गांव के बाहर बकरी चराने गये थे, अभियुक्त अब्दुल हसन घर से एक चाकू लेकर अपने पिता के पास पहुंचा और मौका पाकर पीछे से अपने पिता की गर्दन पर हमला कर दिया जिससे वह गिर गये तत्पश्चात अभियुक्त द्वारा अपने पिता अब्दुल अजीज के सीने पर चाकू से वार करके हत्या कर दी गयी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: अपने ही रचे चक्रव्यूह में फंसने जा रही सफदरगंज पुलिस? थाने के गेट, जीडी रूम व हवालात की CCTV फुटेज तलब करने के लिए जेल भेजे गए युवक की पत्नी ने अदालत में दी अर्ज़ी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!