
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य के भाई अनुपम मौर्य की पाइप फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में सफदरगंज पुलिस द्वारा जेल भेजे गए युवक की पत्नी ने सफदरगंज पुलिस पर फर्ज़ी तरीक़े से जेल भेजने का गंभीर आरोप लगाते हुए अपने अधिवक्ता अचल यदुवंशी के ज़रिए अदालत में अर्ज़ी देकर पति के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और लोकेशन समेत थाने के गेट, जीडी रूम व हवालात में लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज तलब करने की मांग की है। जिसके बाद अदालत ने अर्ज़ी मंजूर करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख नियत करते हुए सफदरगंज पुलिस से आख्या तलब की है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव की रहने वाली सायरा बानो ने एसीजेएम कोर्ट नम्बर 19 में दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि दिनांक 28 फरवरी की सुबह सफदरगंज पुलिस उसके पति सलीम को बिना कारण बताएं अपने साथ लेकर चली गई। पति को ख़ोजते हुए जब वो थाने गयी तो उसे बताया गया कि पूछताछ के लिए लाए हैं अभी छोड़ देंगे। कई और लोग भी थाने में बंद है। प्रार्थनी ने बताया कि 28 फरवरी से लगातार थाने में बंद रखा गया और पति का मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया। सायरा बानो के मुताबिक 2 मार्च को मध्य रात्रि करीब 1:30 बजे सफदरगंज पुलिस अपनी गाड़ी में उसके पति और गांव के ही एक व्यक्ति पंकज को लेकर उसके घर पहुंची। गाड़ी से एक बोरी उतरवाकर उसमें रखा लोहे का कुछ सामान घर के अंदर रखकर पति सलीम के साथ फोटो खींचने लगी। वादिनी ने जब इसका विरोध किया तो उसे गाली देकर भगा दिया और वादिनी के पति को सामान सहित गाड़ी में बैठाकर चली गई।
Barabanki: चेयरमैन बेलहरा शबाना बेगम के पति व देवर के ख़िलाफ़ चोरी का मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप
प्रार्थनी सायरो बानो के अनुसार दूसरे दिन जब वो थाने पहुंची तो बताया गया कि कल तुम्हारे पति पर मुकदमा लिखा गया है। इस तरह पति को फर्ज़ी तरीके से जेल भेज दिया गया है, जबकि उन्हें 28 फरवरी से ही थाने में बंद कर लिया गया था। प्रार्थनी के अनुसार उसके पति ने कोई अपराध नही किया है और न ही कोई अवैध सामान उसके घर मे रखा हुआ था। पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिला ने अदालत से पति सलीम के मोबाइल फोन की दिनांक 28 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक की कॉल डिटेल और लोकेशन के साथ ही सफदरगंज थाने के गेट, जीडी रूम व हवालात में लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज तलब कराकर उनका निरीक्षण करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व सायरा बानो बाराबंकी के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह को भी प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग कर चुकी हैं।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,966
















