बाराबंकी-यूपी।
अयोध्या से दिल्ली जा रही 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से ट्रेन में सवार यात्रियों समेत रेलवे व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में ट्रेन को बाराबंकी जंक्शन पर रोककर खाली कराया गया है। मौके पर सेना की बम डिस्पोजल यूनिट के जवानो को बुलाकर ट्रेन में बम की तलाश कराई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अयोध्या से दिल्ली जा रही 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस के एस 8 कोच के टॉयलेट में लघुशंका करने गए एक यात्री की नज़र जब टॉयलेट की दीवार पर ब्लैक कलर के मार्कर पेन से लिखी इबारत पर पड़ी तो उसके होश फ़ाख्ता हो गए। दीवार पर ट्रेन में आरडीएक्स होने और लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन को उड़ा दिए जाने की बात लिखी थी। इसके साथ ही 7 मार्च की तारीख डालकर यह भी लिखा गया था कि “मेरे दोस्त मैं मजबूर हूँ, इसे फेक न समझे, इस दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस को बता दो या 139 पर फोन कर दो, वरना हज़ारों जाने चली जाएंगी। इसी के साथ यह भी बताया गया कि बम को ट्रेन के एस 4 , एस 5 में डफल बैग में रखा गया है।” इस इबारत के नीचे अब्दुल अंसारी आतंकवादी मुरादाबाद लिखा हुआ था।

ट्रेन में बम होने की जानकारी होते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो देर शाम 7 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन के बाराबंकी जंक्शन पहुंचते ही आरपीएफ, जीआरपी और नगर कोतवाली पुलिस के जवानों ने ट्रेन को खाली करवा दिया और सेना की बम डिस्पोजल यूनिट को सूचना दी गयी। मौक़े पर बम डिस्पोजल यूनिट के जवानो के पहुंचते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और बम की तलाश की जा रही है। ख़बर लिखें जाने तक बम नही मिल सका था, मौक़े पर पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियो ने मोर्चा संभाला हुआ है।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
633


















