Barabanki: भीषण गर्मी में मिलेगी निर्बाध आपूर्ति, फाल्ट का भी होगा त्वरित समाधान, समीक्षा बैठक में DM शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

 


बाराबंकी, यूपी।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, विभिन्न योजनाओं की प्रगति और उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
गर्मी में निर्बाध आपूर्ति और फाल्ट के त्वरित समाधान पर जोर
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने वर्तमान भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए कि फाल्ट होने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी जोर दिया कि उपभोक्ता शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाए और सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तैयारी और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
रामनगर क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे बाढ़ संभावित क्षेत्रों का पूर्व से ही भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर लें, ताकि आपदा की स्थिति में विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो।
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना के तहत चल रहे कार्यों, ऊर्जा प्राप्ति की स्थिति, बिलिंग कार्यों की प्रगति और अधिक लाइन हानि वाले पोषकों (फीडर) पर की जा रही कार्रवाई की गहन समीक्षा की। उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मरों की स्थिति और उनके सापेक्ष उपलब्ध नए व ट्रॉली ट्रांसफॉर्मरों की भी जानकारी ली।
कार्य तेजी से पूरे करने और समय पर ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश
शशांक त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने भी कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें तय समयसीमा में पूरा किया जाए। साथ ही, खराब ट्रांसफॉर्मरों को समय पर बदला जाए, जिससे विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने नई विद्युत लाइनें बिछाने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी मैनपावर बढ़ाएं और विद्युत पोल लगाए जाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता पर संपन्न कराएं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्रीमती राजबाला सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : ईरान-इजरायल संघर्ष में नाटकीय मोड़: ट्रंप ने की युद्धविराम की घोषणा, लेकिन ईरान ने दागे नए मिसाइल, सीजफायर को लेकर ईरानी विदेश मंत्री ने दिया यह बड़ा बयान

यह भी पढ़ें : इटावा में जातिवाद का क्रूर चेहरा: यादव कथावाचक और सहायक आचार्य का मुंडन कराया, नाक रगड़वाई, पेशाब छिड़का; मुख्य आरोपी निक्की सहित 4 गिरफ्तार… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!