Barabanki:
बाराबंकी के नगर कोतवाली इलाके में शनिवार भोर ड्राइवर को झपकी आ जाने से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में टाटा मोटर्स के मैकेनिकल इंजीनियर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली इलाके के दारापुर गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर शनिवार की भोर ड्राइवर को झपकी आने के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ़्तार वैगनआर कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे अज्ञात भारी वाहन से टकरा गई। जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आगे पैसेंजर सीट पर बैठे टेल्को कम्पनी के मकैनिकल इंजीनियर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि चालक समेत कार में मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।
गोरखपुर में तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक मकैनिकल इंजीनियर वीरेंद्र कुमार (44) पुत्र राम नक्षत्र प्रसाद, मूल रूप से देवरिया के निवासी थे। वर्तमान में वो लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही गांव के कार्तिकेय नगर में रह रहे थे।
शुक्रवार की रात वो टेल्को कंपनी में ही कार्यरत चिनहट थाना क्षेत्र की राजकरणी कॉलोनी निवासी नागेंद्र यादव की वैगनआर कार नंबर UP 32 DY 5817 से दो सहकर्मियों सुदेश कुमार पुत्र स्व0 राघव महतो, निवासी खगड़िया, बिहार व शशिकांत साहनी पुत्र राम उग्र चौधरी निवासी मोहल्ला नियाजी जनपद गाजीपुर के साथ गोरखपुर जिले में तिलक समारोह में शामिल हुए थे।
झपकी आने के चलते हुआ हादसा
शनिवार भोर करीब पांच बजे गोरखपुर से लौटते समय नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर दारापुर गांव के पास स्थित एन एच 27 रेस्टोरेंट के सामने कार चला रहे नागेंद्र को झपकी आ जाने के चलते कार आगे चल रहे किसी अज्ञात भारी वाहन से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में आगे की पैसेंजर सीट पर बैठे वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे नागेंद्र और पिछले सीट पर बैठे शशिकांत साहनी और सुदेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सभी को पहुंचाया जिला अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही आवास विकास चौकी प्रभारी व डायल 112 की पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिसकार्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे मृतक वीरेन्द्र व घायलों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस सेवा की दो एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी को लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायलों व मृतक के परिजनों को सूचित करने के बाद मृतक वीरेन्द्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ओवरब्रिज से नीचे गिरी तेज़ रफ़्तार कार, बुरी तरह ज़ख्मी युवक के लिए फरिश्ता बने यातायात प्रभारी राम यतन यादव, अपने सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
-
UP News: प्रेमी ने पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से पति को काट डाला, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा
-
Barabanki: भुल्लन वर्मा के रूप में पहली बार कुर्मी बिरादरी को मिली जिला भाजपा की कमान, समर्थकों में फूल मालाओं से लादकर किया ख़ुशी का इज़हार
-
Barabanki: सेवानिवृत्त होमगार्ड कर रहा प्लॉट पर अवैध कब्जा, पुलिस बनी मददगार, शिकायत के बावजूद नहीं रुकवा रही निर्माण कार्य
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















