Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा स्थित गोमती नदी के सरांय राजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। हजारों लोगों ने गोमती में डुबकी लगाई, दान-पुण्य किया और मेले का आनंद उठाया। देखें पूरी रिपोर्ट।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाराबंकी जिले के सुबेहा कस्बा स्थित गोमती नदी के सरांय राजघाट पर इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम से ही मेले की तैयारियां जोरों पर थीं, और बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब गोमती घाट पर उमड़ पड़ा।
आस्था और दान का अनोखा संगम
सुबेहा और आसपास के गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गोमती नदी में आस्था की डुबकी लगाई। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गोमती माता की पूजा-अर्चना की और घाट किनारे बैठे गरीब व यतीम लोगों को अनाज, कपड़े और पैसे दान किए।
मेला बना आकर्षण का केंद्र
मेले में खाने-पीने की दुकानें, श्रृंगार व खिलौनों के स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और जंपिंग गेम्स लगाए गए थे। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मेले में घूमकर पकवानों का स्वाद लिया और पारंपरिक माहौल का आनंद उठाया।
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि चौधरी अदनान हुसैन और भाजपा मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह मोनू की ओर से श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशेष पंडाल और पेयजल की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में चौधरी हुमायूं हुसैन, सभासद रिजवान खान, गिरजा रावत, जय प्रकाश, केतार बाबू मौर्य, प्रदीप गुप्ता, कुंवर बहादुर शाहू, सत्येंद्र प्रताप सिंह, और रामजस कश्यप सहित कई संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था और जाम की समस्या
भीड़ को देखते हुए पुलिस बल मेले में मुस्तैद रहा और पूरे कार्यक्रम की निगरानी की। हालांकि, चार पहिया वाहनों की आवाजाही के चलते कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी शाम तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जानी चाहिए थी, ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
-
Barabanki: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी; युवक को थमाया फर्जी वीजा, पैसा वापस मांगने पर पिता से मारपीट — पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
-
Barabanki: युवक ने AI से तस्वीर बनाकर उड़ाई बब्बर शेर आने की अफ़वाह, मची खलबली, वन विभाग ने किया भंडाफोड़
-
Barabanki: CDO की फटकार के बाद मात्र 3 घंटे में बन गया 10 माह से लंबित मृत्यु प्रमाण पत्र — पीड़ित ने जताया आभार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















