Barabanki:
बाराबंकी के सफदरगंज में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। चौकी के सामने वैन के ब्रेक फेल होने से वाहन पलट गया। दो लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सफदरगंज चौकी के ठीक सामने एक वैन अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ी त्रासदी होने से टल गई।
स्थानीय लोगों ने दिखाई समझदारी
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर वैन में सवार घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
घायलों की पहचान 80 वर्षीय शर्मावती निवासी ग्राम मोदीपुर, थाना ज़ैदपुर और प्रत्युष पुत्र पुष्पेंद्र कुमार के रूप में हुई है। दोनों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस 1033 के जरिए जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया।

पुलिस ने पहुंचकर संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही सफदरगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पलटी वैन को सीधा कराया और कुछ समय के लिए बाधित यातायात को पुनः सुचारु किया।
डॉक्टरों ने बताया कि दोनों घायलों को हल्की चोटें आई हैं और वे पूरी तरह खतरे से बाहर हैं।
राहत की सांस
स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली कि यदि लोगों ने तुरंत मदद न की होती तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर नियमित वाहन जांच और सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
-
Barabanki: शादी से पहले दूल्हे ने रखी मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये की डिमांड, बारात लाने से किया इंकार — केस दर्ज
-
Barabanki: डीएम के कड़े निर्देशों पर भारी मातहतों की “लाट साहबी” – पांचवीं बार के औचक निरीक्षण में भी नदारद मिले 40 कर्मचारी
-
Barabanki: अवैध व्यावसायिक भवन और मकानों पर गरजा बाबा का बुलडोजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल रहा उपस्थित
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















