Barabanki:
बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती वर्तिका सिंह ने नाना के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत गए परिजनों की वापसी पर यह दर्दनाक घटना सामने आई। मृतका के पिता छह साल से लापता हैं और परिवार सैदनपुर में रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र से बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां नाना के घर आई 20 वर्षीय युवती वर्तिका सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योरी नौबस्ता निवासी अर्जुन सिंह की पुत्री वर्तिका सिंह (20 वर्ष) मंगलवार शाम अपने नाना मंशाराम चौहान, निवासी ग्राम सैदनपुर (थाना सफदरगंज) के घर आई थी।
बुधवार की सुबह वर्तिका की माँ पामावली देवी और नाना मंशाराम चौहान खेत में धान की कटाई करने चले गए थे। इसी बीच वर्तिका ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिवार के लौटने पर जब उन्होंने दरवाज़ा बंद देखा, तो शंका होने पर अंदर जाकर देखा कि वर्तिका का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर परिजन बेहाल हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
छह साल से लापता चल रहे थे पिता
जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता अर्जुन सिंह बीते छह वर्षों से लापता हैं। वर्तिका अपनी मां और दो छोटे भाइयों — 12 वर्षीय सचिन और 10 वर्षीय आयुष — के साथ रहती थी। नाना के कोई पुत्र न होने के कारण परिवार पिछले कुछ समय से सैदनपुर गांव में ही रह रहा था।
परिजनों ने बताया कि वर्तिका बीते कुछ दिनों से चुपचाप और उदास रहती थी, लेकिन किसी ने यह कदम उठाने की कल्पना नहीं की थी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने मौके पर जांच की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय प्रतिक्रिया
गांव में इस घटना से शोक की लहर है। पड़ोसियों का कहना है कि वर्तिका व्यवहार में सरल और हंसमुख थी। लेकिन पारिवारिक स्थिति और पिता के लापता होने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान थी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पिस्टल लेकर मदरसों में भय व दहशत फैलाने और नाबालिग छात्राओं से अभद्रता करने वाले DMO की बढ़ सकती है मुश्किलें — शासन ने मांगा हलफनामा
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: जिला अस्पताल के डॉक्टर का गज़ब कारनामा, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दी पट्टी – मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बची महिला
-
Barabanki: गलती यादव पक्ष की — पुलिस ने मुस्लिम पक्ष पर दर्ज कर दी FIR, दरोगा ने खोल दी पुलिसिया पक्षपात की पोल; वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















