Barabanki: 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश हॉफ एनकाउंटर में गिरफ्तार, कई जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश 

Barabanki:

बाराबंकी में स्वाट/सर्विलांस और थाना सफदरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश संतोष यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी पर बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर और अयोध्या में लूट व छिनैती के 9 से अधिक मामले दर्ज थे।

Barabanki police encounter

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

स्वाट/सर्विलांस टीम और थाना सफदरगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ₹25,000 के इनामी अंतरजनपदीय शातिर अपराधी संतोष यादव को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। संतोष यादव पर लूट, छिनैती और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।

 

मुठभेड़ के दौरान चली गोलियां

जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर 2025 की शाम पुलिस टीम चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम रामपुर कटरा के पास मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेज रफ्तार से भागने लगा। पीछा करने पर संदिग्ध की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली लगने से आरोपी के पैर में चोट आई, जिसके बाद उसे काबू में लेकर अस्पताल भेजा गया।

 

आरोपी की पहचान और आपराधिक इतिहास

घायल अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र राम अवध निवासी धनखर, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा के रूप में हुई है।
जांच में पता चला कि संतोष यादव ने बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर और अयोध्या जिलों में महिलाओं से पर्स, ज्वैलरी और मोबाइल फोन छीनने जैसी घटनाएं की थीं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

अभियुक्त के खिलाफ 9 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें कई लूट और छिनैती की घटनाएं शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

 

बरामद सामान

गिरफ्तार आरोपी से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद हुईं –

  1. एक अवैध तमंचा .315 बोर
  2. दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस
  3. दो मोबाइल फोन
  4. एक मोटरसाइकिल
  5. ₹700 नकद

 

दर्ज आपराधिक मुकदमे

संतोष यादव के खिलाफ निम्नलिखित थानों में मामले दर्ज हैं:

  • थाना कोतवाली नगर, सफदरगंज, मसौली, रामनगर (जनपद बाराबंकी)
  • थाना कोतवाली देहात (जनपद गोण्डा)
  • थाना गाजीपुर (जनपद लखनऊ)
  • थाना कोतवाली नगर (जनपद बलरामपुर)
पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अवैध असलहा बरामदगी के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!